दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अलीपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर मौत - etv bharat

अलीपुर में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. पुलिस आरोपी ट्रक चालक की तलाश कर रही है.

अलीपुर में तेज फ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा

By

Published : Mar 21, 2019, 6:47 AM IST

Updated : Mar 21, 2019, 7:24 AM IST

नई दिल्ली:अलीपुर इलाके में तेज रफ्तार ट्रक और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बाइक सवार ने ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की और बाइक का संतुलन बिगड़ गया.

अलीपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर मौत

बुराड़ी से बख्तावरपुर की तरफ जाने वाले रास्ते पर ये हादसा हुआ. अलीपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

सोनीपत का था मृतक युवक
राजधानी दिल्ली के बख्तावरपुर मेन रोड पर भयकंर सड़क हादसे में बाइक सवार की जान चली गई.बताया जा रहा है कि मृतक युवक सोनीपत के राई का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये हादसा हुआ बाइक की रफ्तार काफी तेज थी. चश्मदीदों के मुताबिक युवक ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान ट्रक की चपेट में आ गया.

फरार चालक की तलाश जारी

मरने वाले युवक की पहचान नीरज कौशिक के रूप में हुई है जो सोनीपत के राई का निवासी था.स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना अलीपुर पुलिस को दी. अलीपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है. आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.

Last Updated : Mar 21, 2019, 7:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details