दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AISA का नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ प्रदर्शन, मोदी सरकार को बताया मुस्लिम विरोधी - आइसा का प्रदर्शन

नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ दिल्ली यूनिवर्सिटी में आइसा ने प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने सरकार को मुस्लिम विरोधी बताते हुए बिल को वापस लेने की मांग की.

AISA protest against CAB
आइसा का प्रदर्शन

By

Published : Dec 12, 2019, 5:44 PM IST

नई दिल्ली:राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल पास होने के बाद आज दिल्ली यूनिवर्सिटी में ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के छात्र कार्यकर्ताओं और नेताओं ने प्रदर्शन किया. उन्होंने केंद्र सरकार को मुस्लिम विरोधी बताया और सरकार से इस बिल को वापस लेने की मांग की.

नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ AISA का प्रदर्शन

डफली बजाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते आइसा के कार्यकर्ता मांग कर रहे हैं कि नागरिकता संशोधन बिल को सरकार वापस ले. इस बिल के पास होने से नॉर्थ ईस्ट के राज्यों की जनता में काफी रोष है. संगठन के कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.

CAB के खिलाफ गुस्सा

'मुस्लिम विरोधी है सरकार'

आइसा नेता ने कहा-

ये बिल पूरी तरह मुस्लिम विरोधी है. सरकार धर्म के आधार पर नागरिकता दे रही है. पहले सरकार एनआरसी में विफल हुई तो अब सदन में सरकार ने नागरिकता संशोधन बिल को पास करा लिया. खुद ही अपनी वाहवाही कर रही है. साल 1935 और 1938 में वीर सावरकर और जिन्ना की विचारधारा की हार हुई थी, लेकिन मौजूदा सरकार उस समय में हुई उनकी हार को जीत में बदलने की कोशिश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details