नई दिल्ली:राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल पास होने के बाद आज दिल्ली यूनिवर्सिटी में ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के छात्र कार्यकर्ताओं और नेताओं ने प्रदर्शन किया. उन्होंने केंद्र सरकार को मुस्लिम विरोधी बताया और सरकार से इस बिल को वापस लेने की मांग की.
डफली बजाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते आइसा के कार्यकर्ता मांग कर रहे हैं कि नागरिकता संशोधन बिल को सरकार वापस ले. इस बिल के पास होने से नॉर्थ ईस्ट के राज्यों की जनता में काफी रोष है. संगठन के कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.