दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अगर नगर में जलभराव से गुस्साए लोगों ने मुबारकपुर रोड पर किया चक्का जाम - Mubarakpur Road Chakka Jam

कुछ घंटों की बारिश से ही पूरा अगर नगर इलाक डूबने की कगार पर पहुंच जाता है. यह समस्या सालों से बनी हुई है. ऐसे में लोग इस समस्या से बहुत परेशान हैं. लोगों का आरोप है कि विधायक और पार्षद के आपसी झगड़े में उन्हें दिक्कतें हो रही हैं.

agar nagar som bazar
अगर नगर में जलभराव

By

Published : Jul 25, 2020, 5:27 PM IST

नई दिल्ली: अगर नगर सोम बाजार में जलभराव से परेशान लोगों के सब्र का बांध आखिरकार टूट गया. जलरभराव से परेशान लोगों ने इलाके में चक्का जाम कर दिया और महिलाएं भी सड़कों पर उतर आईं. स्थानीय लोगों के चक्का जाम करने से यहां पर लंबा जाम लग गया. लोगों का आरोप है कि लंबे समय से इलाके में जलभराव की दिकक्त चल रही है, लेकिन विधायक और निगम पार्षद सुनवाई नहीं करती.

सुनें क्या बोले स्थानीय निवासी

जलभराव की समस्या का निदान ना होने से गुस्साए लोगों ने मुबारकपुर रोड पर चक्का जाम किया. लोगों का कहना था कि अभी हमने सिर्फ मुबारकपुर रोड ही जाम किया है, लेकिन यही हालात रहे तो किराड़ी में सभी सड़कों को बंद करके प्रदर्शन किया जाएगा.

दरअसल अगर नगर इलाके में जलभराव की भयंकर समस्या रहती है. हालात इस कदर खराब हो चुके हैं कि अब लोगों के घरों में पानी पहुंच गया. कई लोग जलभराव की वजह से पलायन कर चुके हैं और जो लोग यहां रह रहे हैं उनके घरों में पानी के साथ कीड़े-मकौड़े और गंदगी पहुंचती है.

सालों से है समस्या

महज कुछ घंटों की बारिश से ही पूरा अगर नगर इलाक डूबने की कगार पर पहुंच जाता है. यह समस्या सालों से बनी हुई है. स्थानीय निवासी संदीप सिंह ने बताया कि यह विरोध की शुरुआत है. आगे भी जलभराव के यही हालात रहे तो पूरे किराड़ी में सड़कों को बंद करके प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि लोगों को अपने ही घरों में बैठने की कोई जगह नहीं बची है. मकानों के अंदर सीलन है. कभी भी मकान गिर सकते हैं और हम लोग दबकर मर सकते हैं.

विधायक के दफ्तर के लग गए हजारों चक्कर

स्थानीय निवासी हेमलता ने कहा हम लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. विधायक ऋतुराज के ऑफिस के हजारों चक्कर काट चुके हैं पर नो समस्या सुनने को भी तैयार नहीं हैं. पार्षद पूनम पाराशर झा वार्ड-44 के पास भी जा कर थक गए पर पार्षद भी समस्या का हल नहीं करती. दोनों की आपस की लड़ाई में हम लोगों का जीना दुश्वार हो चुका है.

घर में करंट लगने का खतरा

एक और स्थानीय निवासी रोमा देवी आक्रोश दिखाती हुई बोलीं कि हर घर में पानी घुसा है. बच्चों को रोड पर लेकर बैठे हैं, क्योंकि घरों में बैठने की जगह नहीं है. जलभराव की वजह से करंट लगने का खतरा है.

कोई हादसा होता है तो उसकी जिम्मेदारी विधायक और पार्षद की होगी. दोनों से हजारों बार समस्या के निराकरण की गुहार लगाई, लेकिन वो सुनते नहीं इसलिए हमें मजबूरी में चक्का जाम करना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details