नई दिल्ली: अगर नगर सोम बाजार में जलभराव से परेशान लोगों के सब्र का बांध आखिरकार टूट गया. जलरभराव से परेशान लोगों ने इलाके में चक्का जाम कर दिया और महिलाएं भी सड़कों पर उतर आईं. स्थानीय लोगों के चक्का जाम करने से यहां पर लंबा जाम लग गया. लोगों का आरोप है कि लंबे समय से इलाके में जलभराव की दिकक्त चल रही है, लेकिन विधायक और निगम पार्षद सुनवाई नहीं करती.
जलभराव की समस्या का निदान ना होने से गुस्साए लोगों ने मुबारकपुर रोड पर चक्का जाम किया. लोगों का कहना था कि अभी हमने सिर्फ मुबारकपुर रोड ही जाम किया है, लेकिन यही हालात रहे तो किराड़ी में सभी सड़कों को बंद करके प्रदर्शन किया जाएगा.
दरअसल अगर नगर इलाके में जलभराव की भयंकर समस्या रहती है. हालात इस कदर खराब हो चुके हैं कि अब लोगों के घरों में पानी पहुंच गया. कई लोग जलभराव की वजह से पलायन कर चुके हैं और जो लोग यहां रह रहे हैं उनके घरों में पानी के साथ कीड़े-मकौड़े और गंदगी पहुंचती है.
सालों से है समस्या
महज कुछ घंटों की बारिश से ही पूरा अगर नगर इलाक डूबने की कगार पर पहुंच जाता है. यह समस्या सालों से बनी हुई है. स्थानीय निवासी संदीप सिंह ने बताया कि यह विरोध की शुरुआत है. आगे भी जलभराव के यही हालात रहे तो पूरे किराड़ी में सड़कों को बंद करके प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि लोगों को अपने ही घरों में बैठने की कोई जगह नहीं बची है. मकानों के अंदर सीलन है. कभी भी मकान गिर सकते हैं और हम लोग दबकर मर सकते हैं.