दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के मंगोलपुरी में चला प्रशासन का बुलडोजर - मंगोलपुरी में चला प्रशासन का बुलडोजर

राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिनों से लगातार अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में बुलडोजर की कार्रवाई की गई.

BULDOGER IN MANGOLPURI
दिल्ली के मंगोलपुरी में चला प्रशासन का बुलडोजर

By

Published : May 10, 2022, 2:17 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अतिक्रमण के खिलाफ एमसीडी का पीला पंजा लगातार जारी है. दिल्ली के अलग अलग इलाकों में बुलडोजर की कार्रवाई देखने को मिल रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को दिल्ली के मंगोलपुरी में प्रशासन का बुलडोजर पहुंचा, जहां मंगोलपुरी इलाके के वाई ब्लॉक में पूरे लाव लश्कर के साथ एमसीडी की टीम पहुंची.

मंगोलपुरी में करीब 11:00 बजे पीला पंजा चलाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई. इस दौरान भारी संख्या में सुरक्षा बल मौजूद रहा. इस दौरान दिल्ली पुलिस के अलावा पैरामिलिट्री के जवान भी मौजूद रहे. हालांकि इस दौरान हल्का-फुल्का विरोध प्रदर्शन भी देखने को मिला, लेकिन पुलिस ने बड़ी ही सूझबूझ के साथ इस स्थिति को संभाला.

दिल्ली के मंगोलपुरी में चला प्रशासन का बुलडोजर

आपको बता दें कि मंगोलपुरी इलाके के वाई ब्लॉक में अतिक्रमण की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. हालांकि स्थानीय लोगों ने समय रहते ही पहले से यहां से अतिक्रमण को हटा लिया गया था.

दिल्ली के मंगोलपुरी में चला प्रशासन का बुलडोजर

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details