नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अतिक्रमण के खिलाफ एमसीडी का बुलडोजर की कार्रवाई लगातार जारी है. दिल्ली के जहांगीरपुरी से शुरू हुई एमसीडी की यह कार्रवाई शुक्रवार को दिल्ली के तमाम इलाकों में पहुंचती जा रही है. एमसीडी का बुलडोजर अब दिल्ली की प्रसिद्ध कतरन मार्केट में भी प्रवेश कर रहा है.
दरअसल मिली जानकारी के अनुसार 20 मई को मंगोलपुरी के कतरन मार्केट में बुलडोजर चलने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में मार्केट में बैठे दुकानदार अभी से ही डरे और सहमे हुए से दिख रहे हैं. अगर यहां एमसीडी का बुलडोजर चलता है तो मार्केट में बैठे सैंकड़ों दुकानदारों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो जाएगा. मार्केट के दुकानदारों का कहना है कि यह मार्केट करीब 30–40 साल पुरानी है, यहां पर बैठे हर एक दुकानदार के पीछे उसका पूरा परिवार आश्रित है. ऐसे में अगर इस मार्केट में एमसीडी की कार्रवाई होती है, तो उनका पूरा परिवार सड़क पर आ जाएगा. स्थानीय दुकानदारों ने शासन और प्रशासन से यह गुहार लगाई है कि सरकार इनकी रोजी-रोटी की व्यवस्था पर बुलडोजर न चलाए. इस दौरान दुकानदारों का दर्द साफ देखने को मिला.