नई दिल्ली:उत्तरी आउटर दिल्ली में पैसे के लेन-देन को लेकर मामूली कहासुनी के बाद अपने साले की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पूछताछ में अपने गुनाह को कबूल किया है और पूरी वारतात का खुलासा किया है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, 1 अप्रैल को कंझावला निवासी करण की अधजली अवस्था में लाश नरेला इंडस्ट्रियल एरिया स्थित सुनसान फ्लैट से मिली थी. परिजनों के अनुसार करण को उसके जीजा पन्ना ने फोन कर बुलाया था. मृतक करण का परिवार शुरुआती दौर से ही उसके जीजा पन्नालाल पर शक जता रहा था. जिस पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर आरएस मीणा के नेतृत्व में एसआई जयबीर की टीम गठित की गई. जांच में मालूम हुआ कि पन्ना पहले यूपी की तरफ गया था लेकिन शुक्रवार को वह वापस बवाना आ गया. कांस्टेबल हनुमान की सूचना पर पुलिस ने बवाना इलाके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
खजूरी: गैंगस्टर की हत्या में शामिल कॉन्ट्रैक्ट किलर गिरफ्तार, बाहुबली ने दी थी सुपारी