नई दिल्ली:बीते दिनों दिल्ली के प्रेम नगर इलाके में एक दुकान में मोबाइल फोन और नकदी की चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. मामले का खुलासा करते हुए प्रेम नगर थाना पुलिस और रोहिणी जिले की स्पेशल स्टॉफ की संयुक्त टीम ने घटना में शामिल एक नाबालिग सहित 5 लोगों को पकड़ा (accused caught in theft in mobile showroom case) है. इनमें चोरी का सामान खरीदने वाला शामिल है. आरोपियों के कब्जे से 31 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक जब्त किए फोन की कीमत करीब साढ़े चार लाख रुपये आंकी जा रही है. आरोपियों की पहचान संजय उर्फ कालिया, सन्नी उर्फ सोनू, दिनेश कुमार और सुंदर कुमार के रूप में हुई है.
रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि बीते बुधवार को प्रेम नगर थाना पुलिस को मोबाइल फोन की दुकान में लाखों रुपये के मोबाइल फोन व नकदी चोरी होने की शिकायत मिली थी. इसके बाद पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची, और पीड़ित के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया. जांच के दौरान पुलिस टीम ने दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला और कई संदिग्धों से पूछताछ भी की. इसके अलावा टेक्निकल सर्विलांस और लोकल इनपुट का भी सहारा लिया गया जिसके बाद संजय उर्फ कालिया की पहचान हुई. एक पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने उसे रविवार को इलाके से गिरफ्तार कर लिया.