नई दिल्ली:राजधानी में अमन विहार पुलिस ने 23 साल की उम्र में दो दर्जन से ज्यादा आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान तरुण उर्फ रोहन उर्फ गद्दाम के रूप में की गई है. साथ ही उसके पास से चोरी की बाइक और फोन भी बरामद किया गया है.
दरअसल रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि बीते गुरुवार को अमन विहार पुलिस को आरोपी तरुण के बारे में जानकारी मिली थी कि वह क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने की कोशिश कर सकता है. इसके बाद अमन विहार थाने में तैनात एएसआई जसविंदर, हेड कॉन्स्टेबल राजू राम, नरेंद्र और कॉन्स्टेबल विकास को आरोपी को पकड़ने का जिम्मा सौंपा गया. जानकारी के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया और सेक्टर-20 रोहिणी के पास घेराबंदी करके आरोपी को पकड़ लिया. डीसीपी ने बताया कि वह पहले भी एक चोरी की वारदात में शामिल रहा है.