दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Accused Arrested: महज 23 साल की उम्र में 26 वारदातों को दिया अंजाम, पुलिस ने किया गिरफ्तार - महज 23 साल की उम्र में 26 वारदातों को दिया अंजाम

दिल्ली में पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो मात्र 23 साल की उम में 26 आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है. आरोपी की गिरफ्तारी से पुलिस ने कई मामलों में खुलासा किया है.

accused arrested who committed 26 incidents
accused arrested who committed 26 incidents

By

Published : May 14, 2023, 1:38 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी में अमन विहार पुलिस ने 23 साल की उम्र में दो दर्जन से ज्यादा आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान तरुण उर्फ रोहन उर्फ गद्दाम के रूप में की गई है. साथ ही उसके पास से चोरी की बाइक और फोन भी बरामद किया गया है.

दरअसल रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि बीते गुरुवार को अमन विहार पुलिस को आरोपी तरुण के बारे में जानकारी मिली थी कि वह क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने की कोशिश कर सकता है. इसके बाद अमन विहार थाने में तैनात एएसआई जसविंदर, हेड कॉन्स्टेबल राजू राम, नरेंद्र और कॉन्स्टेबल विकास को आरोपी को पकड़ने का जिम्मा सौंपा गया. जानकारी के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया और सेक्टर-20 रोहिणी के पास घेराबंदी करके आरोपी को पकड़ लिया. डीसीपी ने बताया कि वह पहले भी एक चोरी की वारदात में शामिल रहा है.

यह भी पढ़ें-नोएडा में 20 साल से लूटपाट करने वाले शातिर स्नैचरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पूछताछ करने पर खुलासा हुआ कि वह कुछ समय पहले ही जेल से बाहर आया था. आरोपी नशे का आदी है और वारदातों के दौरान लूटे गए सामानों को बेचकर ड्रग्स का सेवन करता है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने पांच मामलों में खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी अमन विहार पुलिस को घोषित बदमाश है और वह 26 आपराधिक वारदातों में शामिल रहा है. वारदातों में लूटे गए सामानों को वह किसे बेचा करता था, इसका पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है.

यह भी पढ़ें-Murder Accused Arrested: शादी समारोह में हुए मामूली झगड़े में युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details