नई दिल्ली: दिल्ली की राज पार्क थाना पुलिस ने इलाके में रहने वाली एक महिला पर जानलेवा हमले के आरोपी को कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है. बदला लेने के इरादे से आरोपी ने महिला पर जनलेवा हमला कर मौके से फरार हो गया था. हालांकि 24 घंटे में ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने CCTV फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस समेत लोकल इनपुट की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया है.
वहीं इस मामले में बाहरी जिला के डीसीपी परविंदर सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक बीती 31 जनवरी की शाम को पुलिस को संजय गांधी अस्पताल से सूचना मिली की एक महिला को घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया है. जिसपर सुल्तानपुरी स्थित F ब्वॉक सब्जी मंडी में सरेआम बीच सड़क पर जानलेवा हमला किया गया है. सूचना घायल महिला के बेटे ने पुलिस को दी गई थी.
ये भी पढ़ें:खूनी वारदात से दहली दिल्ली, 24 घंटे में तीन हत्याएं
वहीं मामले की गंभीरता को समझते हुए आला अधिकारियों के आदेश पर राज पार्क थाने के SHO ललित कुमार के नेतृत्व में SI नरेंद्र, हेड कॉन्स्टेबल राजेश, कॉन्स्टेबल घनश्याम, सोनू राणा, पवन और अजय राणा की टीम गठित की गई. जिन्होंने घटनास्थाल पर लगे दर्जनों सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति सब्जी मंडी में भागता हुआ दिखाई दे रहा था. हालांकि उसने फेस कवर किया था जिसकी वजह से उसकी पहचान में काफी दिक्कतें आ रही थीं. जिसके बाद पुलिस ने लोकल इनपुट के साथ-साथ टेक्निकल सर्विलांस की भी मदद ली और आखिरकार इस वारदात के आरोपी तक पुलिस पहुंच गई और उसे सुल्तानपुरी से ही गिरफ्तार कर लिया.