दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ऑनलाइन क्रिप्टो ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने ऑनलाइन क्रिप्टो ट्रेडिंग के नाम पर लोगों के साथ ठगी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन क्रिप्टो ट्रेडिंग का पेज बनाकर लोगों को अपने जाल में फंसता था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 16, 2023, 10:33 PM IST

नई दिल्ली:उत्तरी दिल्ली के साइबर क्राइम पुलिस टीम ने ऑनलाइन क्रिप्टो ट्रेडिंग के नाम पर एनजीओ संचालक से ठगी मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी लोगो को ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाने के लिए ऑनलाइन क्रिप्टो ट्रेडिंग का लालच देता था. लोगों को अपने झांसे में फंसाने के लिए आरोपी ने इंस्टाग्राम पर एक ऑनलाइन क्रिप्टो ट्रेडिंग का पेज भी बनाया था, जो लोगों को जल्द ज्यादा पैसे कमाने का लालच देता और लोग उसकी ठगी के जाल में फंसते जाते. पीड़ित की शिकायत के आधार पर उत्तरी जिले की साइबर थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि जिले की साइबर क्राइम पुलिस टीम को पोर्टल पर ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर शक्ति नगर निवासी से ठगी की शिकायत मिली. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर उसकी पड़ताल शुरू कर दी. आरोपी की पकड़ के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस ने मामले के कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता से ठगी के बारे में ज्यादा से ज्यादा से जानकारी हासिल की ओर उसके इंस्टाग्राम पेज को भी फॉलो किया. आरोपी पुलिस के जाल में फंस गया, जिसकी पहचान रामकुमार के तौर पर हुई. आरोपी रामकुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़े:मकान मालिकों से ऑनलाइन ठगी करने वाले रैकेट का भंडाफोड़, तीन जालसाज गिरफ्तार

आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि लॉकडाउन के समय मे उसका काम बंद हो गया था. इसके बाद वह ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर लोगो के साथ ठगी का काम करने वाले लोगों के संपर्क में आया. उसने भी ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर लोगों ठगना शुरू किया. आरोपी ने बताया कि उसने एक शख्स से 1.24 लाख रुपये की ठगी की है, जिसकी शिकायत पर वह पकड़ा गया है.

इसे भी पढ़े:Delhi Crime: लोन ऐप के जरिए 350 करोड़ की ठगी, 1977 लोगों को बनाया शिकार, 6 आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details