नई दिल्ली:उत्तरी दिल्ली के साइबर क्राइम पुलिस टीम ने ऑनलाइन क्रिप्टो ट्रेडिंग के नाम पर एनजीओ संचालक से ठगी मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी लोगो को ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाने के लिए ऑनलाइन क्रिप्टो ट्रेडिंग का लालच देता था. लोगों को अपने झांसे में फंसाने के लिए आरोपी ने इंस्टाग्राम पर एक ऑनलाइन क्रिप्टो ट्रेडिंग का पेज भी बनाया था, जो लोगों को जल्द ज्यादा पैसे कमाने का लालच देता और लोग उसकी ठगी के जाल में फंसते जाते. पीड़ित की शिकायत के आधार पर उत्तरी जिले की साइबर थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि जिले की साइबर क्राइम पुलिस टीम को पोर्टल पर ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर शक्ति नगर निवासी से ठगी की शिकायत मिली. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर उसकी पड़ताल शुरू कर दी. आरोपी की पकड़ के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस ने मामले के कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता से ठगी के बारे में ज्यादा से ज्यादा से जानकारी हासिल की ओर उसके इंस्टाग्राम पेज को भी फॉलो किया. आरोपी पुलिस के जाल में फंस गया, जिसकी पहचान रामकुमार के तौर पर हुई. आरोपी रामकुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.