नई दिल्ली:नगर निगमों के बकाया फंड को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में भाजपा ने आज पूरे दिल्ली में आप विधायकों के कार्यालयों का घेराव किया. भाजपा के कार्यकर्ता और निगम पार्षद दिलीप पांडेय के कार्यालय का घेराव किया, जहां आप के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शनकारियों को पानी पिलाया और केला बांटा. इसके साथ ही एक पोस्टर ने प्रदर्शनकारियों का ध्यान अपनी ओर खींचा, जिसमें लिखा था "बीजेपी की एमसीडी ने किया 2500 का घोटाला, दिल्ली सरकार ने दिए जांच के आदेश".
भाजपा प्रदर्शनकारियों को आप कार्यकर्ताओं ने खिलाए केले, पोस्टर से किया स्वागत - तिमारपुर विधायक दिलीप पांडेय के कार्यालय का घेराव
दिल्ली नगर निगमों के बकाया फंड को लेकर भाजपा कार्यकर्ता और निगम पार्षद दिलीप पांडेय के कार्यालय का घेराव करने पहुंचे थे. जहां पहले से ही एक पोस्टर लगा था, जिसमें लिखा था 'बीजेपी की एमसीडी ने किया 2500 का घोटाला, केजरीवाल सरकार ने दिए जांच के आदेश'. इसके साथ ही आप के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शनकारियों को पानी पिलाया और केला बांटा. जिससे प्रदर्शनकारी हैरान दिखे.
भाजपा प्रदर्शनकारियों को "आप" ने खिलाए केले
विधायक ने लगाया नहले पे दहला
भाजपा कार्यकर्ता और पार्षद तिमारपुर विधानसभा के "आप" विधायक दिलीप पांडेय के जल बोर्ड कार्यालय का घेराव करने पहुंचे थे. लेकिन वहां कार्यालय के बाहर पहले से ही निगम पर 2500 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाने वाले होर्डिंग लगे हुए थे. जिसे देख निगम पार्षद ओर कार्यकर्ता सन्न रह गए. इसके बाद आप कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शनकारियों के पीने के लिए पानी और खाने के लिए केला बांटा. "आप" कार्यकर्ताओं की यह नीति प्रदर्शनकारियों के लिए नहला पर दहला था.