दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मंगोलपुरी में बड़ी संख्या में आप कार्यकर्ताओं के साथ लोगों ने मनाया जीत का जश्न - आप कार्यकर्ताओं ने मनाया जीत का जश्न

पंजाब में हुई आम आदमी पार्टी की जीत का जश्न दिल्ली में भी देखने को मिल रहा है. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में ढोल नगाड़े के साथ आप कार्यकर्ताओं ने विजयी यात्रा निकाली. मंगोलपुरी में भी बड़ी संख्या में आप कार्यकर्ताओं के साथ लोगों ने जीत का जश्न मनाया.

AAP VIJAY YATRA IN MANGOLPURI
AAP VIJAY YATRA IN MANGOLPURI

By

Published : Mar 13, 2022, 1:55 PM IST

नई दिल्ली: पंजाब में हुई आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की जीत का जश्न दिल्ली में भी देखने को मिल रहा है. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में ढोल नगाड़े के साथ आप कार्यकर्ताओं ने विजयी यात्रा निकाली. मंगोलपुरी में भी बड़ी संख्या में आप कार्यकर्ताओं के साथ लोगों ने भी जीत का जश्न मनाया

पंजाब में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की प्रचंड बहुमत के बाद आप कार्यकर्ता जीत के जश्न में सराबोर है. आलम यह है कि दिल्ली में भी आप कार्यकर्ता ढोल नगाड़े के साथ नाच गा कर इस प्रचंड जीत का जश्न मना रहे हैं. शनिवार को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में आप कार्यकर्ताओं ने विजय यात्रा निकाली. कुछ ऐसा ही नजारा सुल्तानपुर माजरा विधानसभा के अंतर्गत आने वाले मंगोलपुरी में देखने को मिला. जहां बड़ी संख्या में आप कार्यकर्ताओं ने विजयी यात्रा निकाली. इस विजयी यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं में पंजाब की ऐतिहासिक जीत का जोश और उत्साह साफ देखने को मिला. यह यात्रा मंगोलपुरी से शुरू होकर विभिन्न गालियों से होती हुई सुल्तानपुरी स्थित आप विधायक कार्यालय पर समाप्त हुई.

आप कार्यकर्ताओं के साथ लोगों ने मनाया जीत का जश्न

ये भी पढ़ें: दिल्ली भाजपा निकालेगी विजय जुलूस, राजधानी में विभिन्न जगहों पर निकाली जाएगी बाइक रैली

आप विजयी यात्रा के दौरान ढोल नगाड़े के साथ सभी कार्यकर्ता झूमते नाचते दिखाई दिए, जो आप कार्यकर्ताओं की खुशी साफ जाहिर कर रहा था. हालांकि इस दौरान सड़क पर ट्रैफिक की समस्या भी देखने को मिली. यात्रा के दौरान सड़क जाम से राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते दिल्ली में निगम चुनाव को लेकर भाजपा पर भी चुटकी ली और कहा कि पंजाब में आप को मिली प्रचंड बहुमत से भाजपा डर गई है और शायद इसी का परिणाम है कि दिल्ली में निगम चुनाव को अभी टाल दिया गया.

आप कार्यकर्ताओं के साथ लोगों ने मनाया जीत का जश्न

पंजाब में प्रचंड जीत के बाद अब आम आदमी पार्टी दिल्ली में होने वाले निगम चुनाव पर जुट गई है. साथ ही पंजाब चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता इस जीत को दिल्ली में भुनाने में जुट गए हैं. शायद इसी का परिणाम है कि दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में इस जीत का जश्न मना रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details