दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

किराड़ी में AAP ने हाथरस गैंगरेप पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए निकाला कैंडल मार्च - Hathras gang rape

हाथरस गैंगरेप पीड़िता के लिए इंसाफ मांग कर रहे किराड़ी के विधायक प्रतिनिधि सौरभ झा का कहना है कि यूपी सरकार और पुलिस पर अब भरोसा नहीं रहा. रात ही रात को परिवार को बिना बताए उस बेटी का दाह संस्कार कर दिया जाता है. मीडिया पर भी पाबंदी लगा दी, परिवार से नहीं मिलने दिया. आखिर यूपी की पुलिस क्यों अपराधियों को बचाना चाहती है.

Hathras gang rape
कैंडल मार्च

By

Published : Oct 5, 2020, 2:20 PM IST

नई दिल्ली:किराड़ी में आम आदमी पार्टी की ओर से हाथरस गैंग पीड़िता के लिए इंसाफ की मांग करते हुए कैंडल मार्च निकाला गया. सभी दोषियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए जल्द से जल्द फांसी की सजा दिलाने की मांग की गई.

किराड़ी में निकाला गया कैंडल मार्च

यूपी सरकार और पुलिस पर सवाल

पीड़िता को इंसाफ दिलाने की मांग कर रहे किराड़ी के विधायक प्रतिनिधि सौरभ झा का कहना है कि यूपी सरकार और पुलिस पर अब भरोसा नहीं रहा. रात ही रात को परिवार को बिना बताए उस बेटी का दाह संस्कार कर दिया जाता है. मीडिया पर भी पाबंदी लगा दी, परिवार से नहीं मिलने दिया. आखिर यूपी की पुलिस क्यों अपराधियों को बचाना चाहती है.

अभी तक अपराधियों को सजा नहीं मिली

किराड़ी विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि सौरभ झा का कहना है कि हाथरस की बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए किराड़ी विधानसभा में आम आदमी पार्टी ने कैंडल मार्च निकाला है. पूरा देश इस जघन्य अपराध को देख रहा है. पूरे देश में गुस्सा है. जगह-जगह कैंडल मार्च निकाले जा रहे हैं.

लोग इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन अभी तक उन अपराधियों को सजा नहीं मिल पाई. दिल्ली के अस्पताल में 13 दिन जिंदगी और मौत के बीच पीड़ित बच्ची लड़ती रही और दम तोड़ दिया. वहीं उत्तर प्रदेश की पुलिस ने आधी रात को परिवार को बिना बताए हाथरस के बेटी का दाह संस्कार कर दिया.

हत्यारों की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई हो

विधायक प्रतिनिधि सौरभ झा ने बताया कि पूरा का पूरा देश यूपी सरकार और यूपी पुलिस को देख रहा है. अभी तक अपराधी पकड़े नहीं गए, आखिर इन अपराधियों को बचाया क्यों जा रहा है. इन हत्यारों की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई हो, अपराधियों को फांसी की सजा हो. आज पूरे देश में हाथरस की बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकाला जा रहा है, पूरा देश सरकार से इंसाफ की मांग कर रहा है.

सौरभ झा बताते हैं कि जो लोग हाथरस की बेटी के अपराधियों को बचाना चाहते हैं. उनको भी सजा मिलनी चाहिए, आज आम आदमी पार्टी दिल्ली में जगह-जगह कैंडल मार्च निकालकर हाथरस की बेटी को इंसाफ दिलाने की मांग कर रही है. दोषियों को फांसी की सजा हो, ताकि भविष्य में कोई ऐसा जघन्य अपराध ना कर सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details