नई दिल्लीःपेट्रोल और डीजल के बढ़े हुए दामों के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने बुधवार को दिल्ली सहित पूरे देश में विरोध-प्रदर्शन किया. आम आदमी पार्टी नेता केंद्र सरकार से पेट्रोल और डीजल के दाम घटाने की मांग करते हुए सड़क पर उतरे. राजधानी के किराड़ी विधानसभा में भी आम आदमी पार्टी के द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया.
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ किराड़ी में AAP का प्रदर्शन - आम आदमी पार्टी
आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों के खिलाफ बुधवार को किराड़ी में जोरदार प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार पर कई आरोप लगाए.
![पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ किराड़ी में AAP का प्रदर्शन aap protest against disel petrol price hike in kirari delhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7854699-thumbnail-3x2-am.jpg)
इस दौरान आप नेताओं ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों पर आरोप लगाए. नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार और विपक्ष में बैठी कांग्रेस सरकार दोनों ने सत्ता हासिल करने के लिए नागरिकों का वोट के लिए इस्तेमाल किया. आम आदमी पार्टी नेता राजेश लाला ने कहा कि अगर पेट्रोल-डीजल के दाम यूं ही बढ़ते रहें, तो महंगाई आसमान छू लेगी.
इस दौरान आम आदमी पार्टी के नेता विकास कुमार और समाजसेवी दयाराम चंदेला ने भी बढ़-चढ़कर प्रदर्शन में हिस्सा लिया. आप नेता द्वारा कहा गया कि अगर पेट्रोल महंगा हुआ है, तो महंगाई भी बढ़ेगी. इसलिए आम आदमी पार्टी मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है.