नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना संक्रमण पैर पसार रहा है. दिन-ब-दिन कोरोना के बढ़ते आंकड़े शासन और प्रशासन के लिए चिंता का सबब बने हुए हैं. इस बीच दिल्ली में अचानक से आई ऑक्सीजन की कमी से, जहां एक ओर हाहाकार मचा हुआ है. वहीं, दूसरी ओर कुछ लोग इसकी कालाबाजारी भी कर रहे हैं. इसके इतर समाज के कुछ चेहरे भी सामने आकर लोगों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा रहे हैं. इसी फेहरिस्त में दिल्ली के रिठाला विधानसभा से आप विधायक महेंद्र गोयल ने भी एक पहल की शुरुआत की है. उन्होंने कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर निशुल्क मुहैया कराने की शुरुआत की है.
लोगों को निशुल्क उपलब्ध कराएंगे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर: विधायक