दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AAP विधायक महेंद्र गोयल निशुल्क मुहैया करा रहे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर - आप विधायक महेंद्र गोयल

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के बाद, अचानक से आई ऑक्सीजन की कमी के बीच, रिठाला विधानसभा से आप विधायक महेंद्र गोयल द्वारा पहल की शुरुआत की गई है. आप विधायक महेंद्र गोयल और उनकी टीम ने लोगों की मदद के लिए निजी फंड से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदा है.

oxygen concentrator
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

By

Published : May 8, 2021, 8:51 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना संक्रमण पैर पसार रहा है. दिन-ब-दिन कोरोना के बढ़ते आंकड़े शासन और प्रशासन के लिए चिंता का सबब बने हुए हैं. इस बीच दिल्ली में अचानक से आई ऑक्सीजन की कमी से, जहां एक ओर हाहाकार मचा हुआ है. वहीं, दूसरी ओर कुछ लोग इसकी कालाबाजारी भी कर रहे हैं. इसके इतर समाज के कुछ चेहरे भी सामने आकर लोगों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा रहे हैं. इसी फेहरिस्त में दिल्ली के रिठाला विधानसभा से आप विधायक महेंद्र गोयल ने भी एक पहल की शुरुआत की है. उन्होंने कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर निशुल्क मुहैया कराने की शुरुआत की है.

रिठाला में मुुफ्त ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

लोगों को निशुल्क उपलब्ध कराएंगे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर: विधायक

विधायक महेंद्र गोयल ने बताया कि यह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, उन कोरोना मरीजों को उपलब्ध कराया जाएगा, जो घर पर ही आइसोलेट हैं. उन्होने बताया कि यह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लोगों को निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा,और जैसे ही मरीज ठीक हो जाएगा. यह उससे वापस ले लिया जाएगा, ताकि यह किसी अन्य जरूरतमंद को दिया जा सके. विधायक महेंद्र गोयल ने बताया कि अभी शुरूआत में 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लिए गए हैं और जरूरत पड़ने पर इसकी संख्या को बढ़ाया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःदिल्ली: एक महीने में कोरोना हॉट स्पॉट्स में 10 गुना बढ़ोतरी, देखें हालात...

ABOUT THE AUTHOR

...view details