दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मेधावी छात्रों को AAP विधायक ने किया सम्मानित, हौसला अफजाई करना उद्देश्य - रिठाला विधानसभा

दिल्ली के रिठाला विधानसभा से आम आदमी पार्टी से विधायक महेंद्र गोयल ने 10वीं और 12वीं में 90 से ज्यादा प्रतिशत हासिल करने वाले छात्रों को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि इससे छात्रों का हौसला और बढ़ेगा.

AAP MLA mahendra goyal honored students who get more than 90 percent in result
AAP विधायक ने किया मेधावी छात्रों को सम्मानित

By

Published : Jul 26, 2020, 1:53 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के रिठाला विधानसभा से आम आदमी पार्टी से विधायक महेंद्र गोयल ने हाल ही में 10वीं और 12वीं के रिजल्ट में पास हुए छात्रों को सम्मानित किया. महेंद्र गोयल द्वारा यह कार्यक्रम उनके कार्यालय में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में उन बच्चों को सम्मानित किया गया जिन्होंने 10वीं और 12वीं में 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं और उनको सम्मानित कर उनकी हौसला अफजाई की.

AAP विधायक ने किया मेधावी छात्रों को सम्मानित

छात्रों में खुशी का महौल

इस कार्यक्रम के दौरान सम्मान प्राप्त कर रहे छात्रों के अंदर भी खुशी का माहौल देखने को मिला और छात्रों ने विधायक द्वारा उठाए गए इस कदम की जमकर सराहना की और कहा कि इससे हम बच्चों का हौसला ना सिर्फ बढ़ेगा बल्कि आगे और भी पढ़ने को उत्साहित करेगा. छात्रों ने कहा कि इस हौसला अफजाई से और भी बच्चे आगे बढ़ चढ़कर पढ़ाई करेंगे और पूरे दिल से मेहनत करेंगे.


इस मौके पर रिठाला विधानसभा से विधायक महेंद्र गोयल ने कहा कि इन बच्चों को सम्मानित करने का खास मकसद यही था कि इन छात्रों की हौसला अफजाई की जा सके. विधायक महेंद्र गोयल ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आगे भी लगातार आयोजित किए जाते रहेंगे ताकि छात्रों को प्रोत्साहन मिल सके और वह आगे दिल लगाकर पूरी मेहनत के साथ अपनी पढ़ाई कर सकें और ना सिर्फ दिल्ली का बल्कि पूरे देश का नाम रोशन कर सकें.

बहरहाल विधायक द्वारा उठाया गया कदम वाकई में सराहनीय है. इस कदम से छात्रों के अंदर पढ़ाई को लेकर और भी ज्यादा लगाव बढ़ेगा और वह आगे भी इसी तरीके से पूरी दिल और मेहनत के साथ पढ़ाई कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details