नई दिल्ली:लॉकडाउन के कारण गरीब, मजदूरपेशा और जरूरतमंद लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. ऐसे में दिल्ली सरकार इन लोगों की मदद करने के लिए हर संभव कोशिश करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में दिल्ली की रिठाला विधानसभा से 'आप' विधायक महेंद्र गोयल भी अपने निजी पैसों से रोजाना करीब 30 हजार से ज्यादा लोगों को 2 वक्त का खाना बांट कर उनके पेट भरने का नेक काम कर रहे हैं.
लॉकडाउन के पहले दिन से ही महेंद्र गोयल अपने साथियों के साथ मिलकर अपनी विधानसभा में 3 अलग-अलग जगहों पर खाना बनवा कर लोगों को खाना बांट रहे हैं. रोहिणी सेक्टर-16, बुध विहार, और रोहिणी सेक्टर-18 में रोज दोनों समय का खाना बनाया जाता है और वहीं से पैक कर इनकी कई टीमें इसे जरूरतमंद लोगों तक पहुंचा देती है. इतना ही नहीं यहां साफ-सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष ध्यान दिया जाता है. यहां खाना बनाने से लेकर पैक करने और उसे बांटने के लिए करीब 100 से ज्यादा लोगों की कई टीमें 2 शिफ्ट में काम करती है, जिनमें ज्यादतर लोग सेवाभाव से जुड़े हुए हैं.