दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: AAP विधायक रोजाना बांट रहे 30 हजार से ज्यादा जरूरतमंदों को खाना

लॉकडाउन के बीच जरूरतमंदों की दिल्ली की रिठाला विधानसभा से 'आप' विधायक महेंद्र गोयल लगातार मदद कर रहे है. वह रोजाना अपनी टीम के साथ मिलकर 30 हजार से ज्यादा लोगों को खाना बांट रहे है. रोजाना 2 वक्त का खाना जरूरमंदों को महेंद्र गोयल के जरिये दिया जा रहा है.

AAP MLA mahendra goyal distributing food
AAP विधायक रोजाना बांट रहे जरूरतमंदों को खाना

By

Published : Apr 24, 2020, 1:52 PM IST

नई दिल्ली:लॉकडाउन के कारण गरीब, मजदूरपेशा और जरूरतमंद लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. ऐसे में दिल्ली सरकार इन लोगों की मदद करने के लिए हर संभव कोशिश करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में दिल्ली की रिठाला विधानसभा से 'आप' विधायक महेंद्र गोयल भी अपने निजी पैसों से रोजाना करीब 30 हजार से ज्यादा लोगों को 2 वक्त का खाना बांट कर उनके पेट भरने का नेक काम कर रहे हैं.

AAP विधायक रोजाना बांट रहे जरूरतमंदों को खाना

लॉकडाउन के पहले दिन से ही महेंद्र गोयल अपने साथियों के साथ मिलकर अपनी विधानसभा में 3 अलग-अलग जगहों पर खाना बनवा कर लोगों को खाना बांट रहे हैं. रोहिणी सेक्टर-16, बुध विहार, और रोहिणी सेक्टर-18 में रोज दोनों समय का खाना बनाया जाता है और वहीं से पैक कर इनकी कई टीमें इसे जरूरतमंद लोगों तक पहुंचा देती है. इतना ही नहीं यहां साफ-सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष ध्यान दिया जाता है. यहां खाना बनाने से लेकर पैक करने और उसे बांटने के लिए करीब 100 से ज्यादा लोगों की कई टीमें 2 शिफ्ट में काम करती है, जिनमें ज्यादतर लोग सेवाभाव से जुड़े हुए हैं.

'आज तक चल रही है अन्ना रसोई'

गौरतलब है कि महेंद्र गोयल अन्ना आंदोलन के समय से ही लोगों को भोजन बांटते हुए आ रहे हैं और उस समय मे इनके जरिये शुरू की गई अन्ना रसोई आज भी चल रही है. लेकिन समय-समय के साथ लोगों ने अब इसे अलग-अलग नाम दे दिए हैं, कोई इसे आज भी अन्ना की रसोई कहता है तो कोई 'आप' की रसोई बताता है. लेकिन आज भी यहां जरूरतमंद और भूखे लोगों का पेट भरने का काम वैसे ही चल रहा है. महेंद्र गोयल ने बताया कि उनके इस काम मे दिल्ली सरकार या उनकी विधायक निधि का कोई पैसा नहीं लगाया जा रहा है, बल्कि ये सब आपसी सहयोग से चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details