नई दिल्ली: कोरोना को लेकर पिछले कई दिनों से पूरे देश समेत दिल्ली में भी स्थिति काफी खराब हो गयी थी. सरकारी तंत्र और स्वास्थ्य सेवाएं भी चरमरा गई थी. ऐसे में कई निजी संस्था और समाज सेवक आम जन की सेवा के मसकद से आगे आये हैं. इसी कड़ी में रोहिणी विधानसभा के स्थानीय नेता राजेश नामा बंसीवाला भी लोगों की सेवा में लगे हुए हैं. उन्होंने इलाके में सैनिटाइजेशन करने के लिए कई गाडियां चला रखी हैं. एंबुलेंस की कमी को देखते हुए निजी वाहन को ही एंबुलेंस में तब्दील कर दिया है.
रोहिणी में आप नेता राजेश नामा कर रहे जरूरतमंदों की मदद
रोहिणी विधानसभा में आम आदमी पार्टी के स्थानीय नेता राजेश नामा बंसीवाला कोरोना काल में लोगों की लगातार मदद कर रहे हैं. यहां के लोगों के लिए राजेश नामा ने खाने-पीने से लेकर एंबुलेंस, सैनिटाइजेशन और ऑक्सीजन आदि मुफ्त सुविधा का प्रबंध किया है.
राजेश नामा ने बताया कि वो हर रोज़ इलाके के जरूरतमंदों और कोविड संक्रमित के परिवारों को दोनों समय भोजन घर पहुंचाते हैं. उन्होंने रोहिणी के लोगों के लिए एक टोल फ्री नंबर 18001237338 भी जारी किया है. जो 24 घंटे चालू रहता है. इस पर कॉल कर लोग जरूरत के हिसाब से ऑक्सीजन, भोजन, सैनिटाइजर, एंबुलेंस आदि की मदद ले सकते हैं. इसके साथ ही वह लोगों को मुफ़्त ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी उपलब्ध करवा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-कोरोना की मार से जूझता बेसहारा बुजुर्गों का आशियाना