दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मॉडल टाउन क्लस्टर में 10 हफ्ते 10 बजे 10 मिनट मुहिम की शुरुआत - आप पार्षद रिंकू माथुर

दिल्ली में बारिश के बाद जलभराव की वजह से मच्छरों से होने वाली बीमारियां तेजी से फैल रही हैं, जिसे देखते हुये मॉडल टाउन विधानसभा के लालबाग इलाके के झुग्गी क्लस्टर इलाके में फॉगिंग कराई जा रही है, जिससे बरसात के बाद होने वाली मच्छर जनित बीमारियों पर काबू पाया जा सके.

Fogging in the slum cluster area
झुग्गी क्लस्टर इलाके में फागिंग

By

Published : Sep 26, 2021, 8:22 PM IST

नई दिल्ली :दिल्ली में मानसून के बाद इलाके में जमा हुए जलभराव की वजह से मच्छरों से पैदा होने वाली बीमारियों के खतरे को देखते हुए फॉगिंग की शुरुआत की गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री खुद भी 10 हफ्ते 10 बजे 10 मिनट की इस मुहिम का आह्वान दिल्ली की जनता से कर रहे हैं. इस मुहिम के तहत इलाके में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से बचाव के लिए दवाई का स्प्रे किया जाएगा, ताकि मच्छर जनित होने वाली बीमारियों पर समय से काबू पाया जा सके.

मॉडल टाउन क्लस्टर इलाके में फॉगिंग
मॉडल टाउन विधानसभा के लालबाग इलाके में स्थानीय "आप" पार्षद रिंकू माथुर इलाके के लोगों के साथ मिलकर झुग्गी क्लस्टर इलाके में फॉगिंग करा रहे हैं. इलाके में बरसात के बाद होने वाली मच्छर जनित बीमारियों पर काबू पाया जा सके. बरसात के बाद कई इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई, जिससे लोगों में मच्छरों से होने वाली डेंगू, चिकनगुनिया ओर मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारियों पर काबू पाने के लिए इलाके में लगातार फागिंग कराई जा रही है. इस मुहिम की तैयारी दिल्ली के मुख्यमंत्री खुद कर चुके हैं, जिनका कहना है कि इलाके के लोग 10 हफ्ते 10 बजे 10 मिनट हर रविवार डेंगू पर वार करेंगे, जिसके लिए इलाके के लोगों को खुद आगे बढ़कर एक-दूसरे का सहयोग करना होगा.


मॉडल टाउन इलाके के लालबाग निगम पार्षद फॉगिंग कराकर इस मुहिम की शुरुआत कर रहे हैं. ताकि जल्द से जल्द मच्छरों से पैदा होने वाली बीमारियों पर काबू पाया जा सके. कोरोना महामारी की तीसर लहर से पहले लोगों को मच्छरजनित बीमारियों से बचाया जा सके. इस मुहिम के तहत आम आदमी पार्टी के पार्षद ही नहीं, सभी निगम पार्षदों को भी यह काम करना होगा. सभी निगम पार्षद और लोगों को आगे बढ़कर एक दूसरे का सहयोग करना होगा, तभी इस महामारी ओर भी काबू पाया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details