नई दिल्ली:बुराड़ी विधानसभा के मुकुंदपुर इलाके से निगम पार्षद अजय शर्मा दिल्ली सरकार के फंड से गलियां बनवा रहे हैं. नाली, गलियों का निर्माण, नालों की सफाई का काम दिल्ली नगर निगम के फंड से किया जाता है, लेकिन दिल्ली नगर निगम के पास पिछले कई सालों से फंड की कमी है. जिसके चलते निगम बदहाली के कगार पर पहुंच गया है और अब निगम पार्षदों को इलाके में काम कराने के लिए विधायकों की मदद लेनी पड़ रही है.
AAP पार्षद अजय शर्मा ने बीजेपी पर साधा निशाना 'बीजेपी ने निगम का भट्ठा बिठाया'
मुकुंदपुर से निगम पार्षद अजय शर्मा ने बताया कि भाजपा शासित नगर निगम ने इलाकों का बुरा हाल कर दिया है, सीधे तौर पर भट्टा बैठा दिया है तो कहना भी गलत नहीं होगा. निगम के पास इतना भी पैसा नहीं है कि वह अपने क्षेत्रों में छोटे-छोटे काम भी करा सके. अब निगम को अपना स्क्रैप (कबाड़) बेचकर राजकोष बनाना पड़ रहा है. पेड़ों की सुरक्षा के लिए लगाया जाने वाला ट्री गार्ड भी दिल्ली नगर निगम पेड़ों के ऊपर नहीं लगा सकती. भाजपा ने निगम चुनाव में लोगों से झूठ बोलकर वोट तो हासिल कर लिए, लेकिन अब इलाकों में काम नहीं करवा रही है.
आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद भाजपा शासित दिल्ली नगर निगम को जिस तरह से घेरकर खड़ी रहती है, उससे तो यही लगता है कि आगामी निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी अपनी स्थिति मजबूत करने में लगी हुई है. पिछले करीब डेढ़ दशक से दिल्ली नगर निगम में भाजपा का वर्चस्व है और नगर निगम पर भ्रष्टाचार करने के आरोप भी लगते रहे हैं. इन मुद्दों को भुनाकर आम आदमी पार्टी निगम चुनाव में भाजपा का खेल बिगाड़ने की कोशिश करने की जुगत में लगी हुई है.