नई दिल्ली: दिल्ली में एमसीडी चुनाव के लिए पार्टियों द्वारा टिकट की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है. इसके साथ ही प्रत्याशी अब दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में चुनाव प्रचार और नुक्कड़ नाटक के जरिये अपनी बात लोगों तक पहुंचा रहें है. पार्टीयां क्षेत्र में विकास और तमाम योजनाओं के वादे के साथ लोगों तक अपनी बात पहुँचाने में लग गई हैं, जिससे उन्हें चुनाव में ज्यादा से ज्यादा लोगों का समर्थन मिल सके. Delhi MCD election 2022
दिल्ली विकासपुरी में आप प्रत्याशी ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों से मांगा समर्थन - Delhi Municipal Corporation Election
दिल्ली के विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र के बापरौला वार्ड से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रविन्द्र सोलंकी ने इलाके में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया. इस के जरिए उन्होंने लोगों से उनके समर्थन में वोट करने की अपील की. Delhi MCD election 2022
इसी कड़ी में दिल्ली के विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र के बापरौला वार्ड से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रविन्द्र सोलंकी ने नंगली विहार के सी-6 ब्लॉक में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया और लोगों के सामने अपने पिछले कार्यों का वर्णन किया. उन्होंने कहा कि जो विकास का कार्य उन्होंने अपने-अपने कार्यकाल में किया है, उन्हें देखते हुए वार्ड की जनता को उन्हें भारी मतों से जिताना चाहिए. उन्होंने जोर देते हुए बताया कि यहाँ पर उन्होंने डबल इंजन की सरकार की तरह काम किया है. इस विधानसभा क्षेत्र के विधायक आम आदमी पार्टी से हैं और दिल्ली में सरकार भी उन्हीं की है, इस कारण वह कई बार अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर भी यहाँ के विकास कार्य को करवा पाए हैं.
ये भी पढ़ें:MCD Election_ नामांकन से पहले BJP का एक और यू-टर्न, खराब छवि के चलते बदले 9 उम्मीदवार
अपनी पिछली उपलब्धि और आगे की योजनाओं का हवाला देकर, उन्होंने लोगों से उनके समर्थन में मतदान करने की अपील की. इस दौरान इस नुक्कड़ सभा मे इलाके के काफी लोग मौजूद रहे और आप प्रत्याशी के समर्थन में नारेबाजी भी की.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप