नई दिल्ली: दिल्ली के विजय विहार इलाके में आमजन को सहूलियत प्रदान करने के मकसद से आधार कार्ड कैंप का आयोजन किया गया. इस कैंप का आयोजन आप कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया. इस कैंप में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे, जिन्होंने इस कैंप का लाभ उठाया.
विजय विहार इलाके में आधार कार्ड कैंप का आयोजन की गई कानूनी सहायता
दिल्ली के रिठाला विधानसभा स्थित विजय विहार में गरीब और मजदूर तबके के लोगों को सहायता प्रदान करने के मकसद से आम आदमी पार्टी द्वारा आधार कार्ड का कैंप लगाया गया. इस कैंप में आधार कार्ड से संबंधित लोगों की समस्या के समाधान के लिए लोगों को सहूलियत प्रदान की गई. साथ ही कानूनी सहायता के मुद्दे पर भी आमजन को जागरूक करने का काम किया गया.
लोगों की सहायता के लिए लगाया कैंप
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बताया कि आधार कार्ड पर छोटी-मोटी गलतियां आमजन के लिए एक बड़ी समस्या बन जाती हैं, जिसके समाधान के लिए लोगों को विभाग के चक्कर लगाने पड़ते हैं. लोगों की इसी समस्याओं को देखते हुए उन्हें डोर स्टेप पर सहूलियत देने के मकसद से इस कैंप का आयोजन किया गया.