दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

प्रेम नगर इलाके में मामूली विवाद में युवक को मारपीट कर किया घायल - Rohini of Delhi

रोहिणी के प्रेम नगर थाना इलाके में कुछ युवको ने तीन भाइयों को लोहे की रॉड और सरिए से हमला कर घायल कर दिया. बताया जा रहा है कि 19 जनवरी को एक नाली की दीवार गिराने को लेकर छोटा सा विवाद हो गया. विवाद इस कदर बढ़ा कि बात मारपीट तक आ गई. कुछ युवकों ने दीपक झा नाम के युवक पर हमला कर दिया. जब दीपक के भाई उसे बचाने की कोशिश करने लगे तो युवकों ने उसके दोनों भाइयों को भी नहीं बक्शा. नतीजतन इस घटना में दीपक और उसके दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. हालांकि यह पूरी वारदात पास में लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 20, 2023, 10:54 PM IST

प्रेम नगर इलाके में मामूली विवाद में युवक को मारपीट कर किया घायल

नई दिल्ली:दिल्ली के रोहिणी जिला अंतर्गत प्रेम नगर थाना इलाके में गुरुवार को एक छोटे से विवाद में कुछ युवकों ने एक शख्स की जमकर पिटाई कर दी. जब उसके भाइयों ने शख्स को बचाने की कोशिश की तो युवकों ने उनको भी मारपीट कर घायल कर दिया. घटना में तीनों भाई घायल हो गए. घायलों ने प्रेम नगर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस अब सीसीटीवी के आधार पर कार्रवाई में जुट गई है.

रोहिणी के प्रेम नगर थाना इलाके में कुछ युवको ने तीन भाइयों को लोहे की रॉड और सरिए से हमला कर घायल कर दिया. बताया जा रहा है कि 19 जनवरी को एक नाली की दीवार गिराने को लेकर छोटा सा विवाद हो गया. विवाद इस कदर बढ़ा कि बात मारपीट तक आ गई. कुछ युवकों ने दीपक झा नाम के युवक पर हमला कर दिया. जब दीपक के भाई उसे बचाने की कोशिश करने लगे तो युवकों ने उसके दोनों भाइयों को भी नहीं बक्शा. नतीजतन इस घटना में दीपक और उसके दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. हालांकि यह पूरी वारदात पास में लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई.

इसे भी पढ़ें:एक्ट्रेस संभावना सेठ के साथ मध्यप्रदेश से पूर्व BJP नेता उषा कोल आम आदमी पार्टी में शामिल

इस संबंध में घायल दीपक झा का कहना है कि कुछ लोगों ने उनके दुकान की दीवार गिरा दी. उन्होंने जब इसका विरोध किया तो यह बात युवकों को नागवार गुजरी. जिसके बाद 12 से 15 लोगों के साथ रात के समय दुकान पर आकर उन्होंने उन पर हमला कर दिया. दीपक और उनके भाइयों इस बाबत प्रेम नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है.

इसे भी पढ़ें:Maliwal Dragged Case: स्वाति मालीवाल से छेड़छाड़ करने वाला शख्स पहले भी कर चुका है ऐसी वारदात

ABOUT THE AUTHOR

...view details