नई दिल्लीःउत्तरी-पश्चिमी दिल्ली की अमन विहार पुलिस ने लूट के मामले को महज 12 घंटे में सुलझाते हुए एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अपराध में इस्तेमाल किए गए सैंट्रो कार और लूटे गए सामान को बरामद किया है. आरोपी की पहचान सुल्तानपुरी निवासी शमसाद उर्फ छोटू के रूप में हुई है.
रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुर इकबाल सिंह सिद्धू ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 16 जून को एक शिकायतकर्ता पवन उर्फ जेनी ने अमन विहार थाने में एक शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उसने आरोप लगाया कि किराड़ी गांव के फौजी चौक पर वह किसी से मिलने गया था. जब वह एक गली में घुसा तो पीछे से दो लोगों ने आकर उसे जबरन पकड़ लिया. पीड़ित के मुताबिक उनमें से एक ने उस पर पिस्तौल तान दी और उसे मुख्य सड़क पर ले गया, जिसके बाद उसे सफेद रंग की सैंट्रो कार में बिठाया. कार में एक और व्यक्ति पहले से ही ड्राइविंग सीट पर बैठा हुआ था. बदमाशों ने कार को सुल्तानपुरी की ओर बढ़ाया और उससे सोने की चेन, कलाई घड़ी, 3000 रुपये और मोटरसाइकिल की चाबी लूट ली और उसे एक बस स्टैंड के पास फेंक दिया.
अमन विहार पुलिस ने इस संबंध में आर्म्स एक्ट के साथ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और जांच शुरू की गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए अमन विहार एसएचओ की देखरेख में एक समर्पित टीम का गठन किया गया, जिसमे एएसआई जसविंदर, हैड कांस्टेबल मनदीप, हैड कांस्टेबल नरेंद्र, हैड कांस्टेबल राजू राम, कांस्टेबल विकास और कांस्टेबल कमल को शामिल किया गया था. टीम ने घटना से संबंधित स्थानीय खुफिया जानकारी विकसित की. साथ ही अपने लोकल इनपुट और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से शमसाद उर्फ छोटू की पहचान की गई, जिसने अन्य दो सहयोगियों के साथ डकैती की घटना को अंजाम दिया.