नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के शकूरपुर इलाके में चर्च के ऊपर बने रिहायशी बिल्डिंग का कुछ हिस्सा गिर गया. इसके चलते तीन मजदूर मलबे में दब गए और वे घायल हो गए. इन मजदूरों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया. बता दें, चर्च के ऊपर बने हुए रिहायशी मकान में तोड़फोड़ का चल रहा था, इसी दौरान यह हादसा हो गया.
बताया जा रहा है कि तीन मजदूर इसके मलबे के नीचे दब गए, जिन्हें घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल, शकूरपुर जी ब्लॉक में एक चर्च के ऊपर रिहायशी मकान बना हुआ था, जिसको बिल्डर द्वारा दोबारा तोड़कर बनाए जाने का काम चल रहा था. हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी दमकल और स्थानीय पुलिस को दी गई, जो मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. वहीं एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची है.