नई दिल्ली:एनसीआर क्षेत्र में पराली की समस्या बड़ा संकट बनती रही है. किसानों को पराली को जलाने के अलावा कोई विकल्प नहीं दिखता, लेकिन पराली से खाद बनाने की तकनीक और पैदावार की फसल चुनने के तरीके पर थोड़ा और ध्यान दिया जाए तो पराली की समस्या का समाधान कुछ नया भी हो सकता है.
पप्पन सिंह बताते हैं कि कई सालों से लगातार बढ़ते प्रदूषण को लेकर सरकार किसानों के ऊपर नकेल कस रही है. भारी-भरकम जुर्माने की अगर सरकार समय पर किसानों को मशरूम जैसी वैकल्पिक फसलों को लेकर प्रोत्साहन दे तो समस्या का समाधान भी होगा और खेती-किसानी में फसलों को लेकर नए प्रयोग भी हो सकेगा.
पप्पन सिंह गहलोत बताते हैं कि हम पराली की समस्या खत्म कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए सरकार का सहयोग जरूरी है, लेकिन सहयोग की बात तो दूर मशरूम उत्पादकों से दिल्ली में कृषि का दर्जा ही छीन गया है.