मुंडका की बिल्डिंग में लगी भीषण आग नई दिल्लीःबाहरी दिल्ली के मुंडका इलाके में स्थित एक बिल्डिंग में रविवार शाम अचानक आग लग गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की करीब छह गाड़ियां मौके पर पहुंची. फायर डाइरेक्टर अतुल गर्ग ने आग की घटना के बारे में पुष्टि करते हुए बताया कि शाम करीब 4:45 बजे के आसपास आग लगने की सूचना फायर कंट्रोल रूम को मिली. जैसे ही सूचना मिली मौके पर अलग-अलग फायर स्टेशन से आग बुझाने वाली आधा दर्जन गाड़ियां भेजी गई.
जानकारी के मुताबिक, आग बुझाने का काम किया जा रहा है. लगभग 30 फायर कर्मियों की टीम के अलावा स्टेशन ऑफिसर रामगोपाल सहित कई ऑफिसर मौके पर मौजूद हैंं. आग बुझाने के काम को लगातार किया जा रहा है. जैसे ही लोगों को पता चला कि आग उसी बिल्डिंग में लगी है, जहां पिछले साल आग लगी थी, लोगों की भीड़ भी वहां जुटने लगी.
ये भी पढ़ेंः Auto Expo 2023: क्या इलेक्ट्रिक वाहनों का भारत में है भविष्य? क्या फ्लैक्स फ्यूल देगा पेट्रोल को टक्कर? जानें यहां
जानकारी के मुताबिक, यह आग मेट्रो पिलर नंबर 546 के पास स्थित बिल्डिंग में लगी है. आग लगने के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है. फायर ऑफिसर कहना है कि आग बुझाने के बाद जांच में यह पता चल पाएगा कि फिर से इस बिल्डिंग में आग कैसे लगी? गौरतलब है कि पिछले साल इसी बिल्डिंग में 13 मई को आग लगी थी. इसमें 27 लोगों की एक साथ जान चली गई थी, जिसमें कई महिलाएं भी शामिल थीं. कई बॉडी की पहचान काफी लंबी जद्दोजहद और डीएनए टेस्ट के बाद हो पाई थी. इसमें कई आरोपी लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था. इस बिल्डिंग में सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉल होने वाली कंपनी का ऑफिस भी चल रहा था.
ये भी पढ़ेंः Shubman Gill ODI Record : शुभमन गिल ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, बने पहले इंडियन बैट्समैन