नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार के राजस्व विभाग की बड़ी लापरवाही के चलते 8 साल के मासूम की मौत हो गई. दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में बने बापू छठ पार्क में इस साल दिल्ली सरकार की तरफ से गणपति विसर्जन का इंतजाम किया गया था.
जिसके लिए छठ घाट में पानी भरा गया मगर उससे पहले राजस्व विभाग ने घाट की सफाई तक कराना जरूरी नही समझा. काफी दिनों से पानी भरा होने के कारण किनारे की सीढ़ियों में काई जमा ही गई थी. जैसे ही 8 साल का सौरभ पानी मे उतरा अचानक काई में पैर पड़ने की वजह से वह फिसल गया. जब तक लोग उसको निकालते तक उसके शरीर मे काफी पानी भर गया था.