नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में रेप की खबरें आती रहती हैं, लेकिन ये खबर आपको शर्मसार कर देगी. ये मामला दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके से सामने आया है. जहां एक 12 साल की नाबालिग लड़की के साथ 70 साल के बुजुर्ग ने छेड़खानी की. पुलिस ने शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
गलत काम करने की कोशिश
दरअसल, जहांगीरपुरी में एक परिवार किराए के मकान में शिफ्ट हो रहा था और अपना सामान जो नया मकान लिया था उसमें ला रहा था. इस किराएदार के साथ उनकी एक 12 साल की नाबालिग बेटी थी. जिसे मकान मालिक जो कि बुजुर्ग था, अपने कमरे में बैठकर टीवी देखने के लिए बोलकर लेकर गया.
लड़की जब टीवी देखने लगी तो उसके साथ बुजुर्ग ने गलत काम करने की कोशिश की. लड़की ने भागकर अपने परिजनों को बताया तो पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने रेप की कोशिश का मामला दर्ज नहीं किया सिर्फ छेड़खानी का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. कहीं न कहीं इस तरह की घटना पूरे समाज को शर्मिंदा करने वाली है.