नई दिल्ली:देश की राजधानी दिल्ली के अस्पतालों में मेडिकल स्टाफ के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के मामले थमते हुए नजर नहीं आ रहे हैं. इसी बीच जहांगीरपुरी स्थित बाबू जग जीवन राम अस्पताल में लगातार कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. कुछ दिन पहले अस्पताल के डॉक्टरों ओर नर्सिंग स्टाफ में करीब 20 लोगों के कोरोना पॉजिटिव के मामले आये थे. अब अस्पताल के ही करीब 57 कर्मी, जिनमें डॉक्टर और अन्य स्टाफ शामिल हैं, उनके पॉजिटिव होने की रिपोर्ट सामने आई है.
इलाके को पहले किया गया सील
जिस तरीके से जहांगीरपुरी में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसके बाद इलाके के लोगों में डर और दहशत का माहौल पैदा हो गया है. दिल्ली सरकार ने एहतियात के तौर पर पहले ही जहांगीरपुरी के B, C और H ब्लॉक को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया था. उसके बाद भी जहांगीरपुरी के पुलिस थाने और बाबू जगजीवन राम अस्पताल में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं.