दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना: बाबू जगजीवन राम हॉस्पिटल के 57 डॉक्‍टर और नर्स कोरोना संक्रमित - delghi corona virus

दिल्ली के जहांगीरपुरी में कोरोना के मामलो में काफी तेजी देखी जा रही है. इसी बीच बाबू जग जीवन राम अस्पताल से डॉक्टरों ओर नर्सिंग स्टाफ में करीब 20 लोगों के कोरोना पॉजिटिव के मामले आए थे. अब 57 मेडिकल स्टाफ के लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई.

57 medical staff tested corona positive from babu jagjivan ram hospital
बाबू जगजीवन राम हॉस्पिटल में कोरोना

By

Published : Apr 26, 2020, 3:09 PM IST

नई दिल्ली:देश की राजधानी दिल्‍ली के अस्‍पतालों में मेडिकल स्‍टाफ के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के मामले थमते हुए नजर नहीं आ रहे हैं. इसी बीच जहांगीरपुरी स्थित बाबू जग जीवन राम अस्पताल में लगातार कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. कुछ दिन पहले अस्पताल के डॉक्टरों ओर नर्सिंग स्टाफ में करीब 20 लोगों के कोरोना पॉजिटिव के मामले आये थे. अब अस्पताल के ही करीब 57 कर्मी, जिनमें डॉक्टर और अन्य स्टाफ शामिल हैं, उनके पॉजिटिव होने की रिपोर्ट सामने आई है.

बाबू जगजीवन राम हॉस्पिटल के 57 स्टाफ को कोरोना संक्रमण


इलाके को पहले किया गया सील

जिस तरीके से जहांगीरपुरी में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसके बाद इलाके के लोगों में डर और दहशत का माहौल पैदा हो गया है. दिल्ली सरकार ने एहतियात के तौर पर पहले ही जहांगीरपुरी के B, C और H ब्लॉक को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया था. उसके बाद भी जहांगीरपुरी के पुलिस थाने और बाबू जगजीवन राम अस्पताल में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं.


57 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

बाबू जगजीवन राम अस्पताल में कुछ दिनों पहले डॉक्टरों समेत 20 लोगों को कोरोना संक्रमण का पॉजिटिव पाया गया था, लेकिन अब दोबारा से डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ के 57 लोगों को कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट सामने आ रही है. जिसकी वजह से आसपास के लोग काफी डरे हुए हैं. अस्पताल में इतने ज्यादा मामले आने के बाद ओपीडी बंद कर दी गई है.


सभी लोग एहतियात बरते

इतने ज्यादा मामले सामने आने के बाद भी लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. जरूरत है कि खासकर उन इलाके के लोग जहां पर कोरोना संक्रमण ज्यादा मात्रा में है, लोगों को एहतियात बरतनी चाहिए ताकि वे खुद को और अपने परिवार का ध्यान रख सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details