नई दिल्ली:पुलिस कंट्रोल रूम की मोबाइल पेट्रोलिंग टीम ने आदर्श नगर इलाके से लापता हुई 5 साल की बच्ची को ढूंढ़ कर उसे सुरक्षित उसके माता-पिता के पास वापस पहुंचाया.
डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार, हेड कांस्टेबल राजीव और कॉन्स्टेबल सुधीर पेट्रोलिंग पर तैनात थे. तभी उन्हें आजादपुर स्थित श्मशान घाट के पास एक लापता बच्ची के मिलने की कॉल रिसीव हुई. जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो उन्होंने देखा कि बच्ची अपने घर का पता नहीं बता पा रही है. इसके बाद पेट्रोलिंग टीम ने बच्ची को अपने साथ लेकर उसके माता-पिता की तलाश शुरू कर दी. साथ ही आस-पास के लोगों से भी पूछताछ की.