दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पीसीआर की टीम ने 5 साल की लापता बच्ची को परिवार से मिलाया - दिल्ली के आजादपुर से बच्ची लापता

जब पेट्रोलिंग टीम अनाउंसमेंट करते हुए आदर्श नगर इलाके में पहुंची, तो एक व्यक्ति अनाउंसमेंट सुनकर पेट्रोलिंग वैन के पास आया. वह अपनी खोई हुई बेटी को ढूंढ़ रहा था. उसने पुलिस के साथ अपनी बेटी को देखते ही पहचान लिया.

5-year-old missing girl found from Azadpur in Delhi, PCR team handed over  to family
लापता बच्ची को परिवार से मिलाया

By

Published : Dec 9, 2020, 8:56 PM IST

नई दिल्ली:पुलिस कंट्रोल रूम की मोबाइल पेट्रोलिंग टीम ने आदर्श नगर इलाके से लापता हुई 5 साल की बच्ची को ढूंढ़ कर उसे सुरक्षित उसके माता-पिता के पास वापस पहुंचाया.

डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार, हेड कांस्टेबल राजीव और कॉन्स्टेबल सुधीर पेट्रोलिंग पर तैनात थे. तभी उन्हें आजादपुर स्थित श्मशान घाट के पास एक लापता बच्ची के मिलने की कॉल रिसीव हुई. जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो उन्होंने देखा कि बच्ची अपने घर का पता नहीं बता पा रही है. इसके बाद पेट्रोलिंग टीम ने बच्ची को अपने साथ लेकर उसके माता-पिता की तलाश शुरू कर दी. साथ ही आस-पास के लोगों से भी पूछताछ की.

आदर्श नगर इलाके से हो गई थी लापता

जब पेट्रोलिंग टीम अनाउंसमेंट करते हुए आदर्श नगर इलाके में पहुंची, तो एक व्यक्ति अनाउंसमेंट सुनकर पेट्रोलिंग वैन के पास आया. वह अपनी खोई हुई बेटी को ढूंढ़ रहा था. उसने पुलिस के साथ अपनी बेटी को देखते ही पहचान लिया. जिसके बाद आदर्श नगर पुलिस की मौजूदगी में पीसीआर की टीम ने बच्ची को उसके पिता के हवाले कर दिया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details