दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

4 साल पहले दिल्ली से गायब हुई लड़की कोलकाता में मिली, कर चुकी है शादी - दिल्ली पुलिस

बाहरी उत्तरी जिले के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने 4 साल पहले मेट्रो विहार झुग्गी इलाके से लापता हुई लड़की को कोलकाता से बरामद कर लिया है.

delhi police
दिल्ली पुलिस

By

Published : Jul 16, 2020, 8:39 PM IST

नई दिल्ली: बाहरी उत्तरी जिले के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने 25 अक्टूबर 2016 में शाहबाद डेयरी थाना इलाके के होलंबी कलां, मेट्रो विहार झुग्गी इलाके से लापता हुई लड़की को बरामद करने में सफलता पाई है.

लड़की के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि भारती (बदला हुआ नाम) घर से लापता हो गई है, उन्हें शक है कि किसी ने उसका अपहरण किया है. शाहबाद डेयरी थाना पुलिस ने परिवार के बयान के आधार पर धारा 363 के तहत नाबालिग के अपहरण का मामला दर्ज कर लिया और जांच में जुट गई.



चार साल पहले गायब हुई लड़की को किया बरामद

पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर होलंबी कलां मेट्रो विहार इलाके में कई लोगों से पूछताछ की लेकिन कोई खास सफलता हासिल नहीं हुई. पुलिस को पता चला कि लड़की होलंबी कलां मेट्रो विहार से कोलकाता के लिए रवाना हुई थी. उसके कुछ दिनों बाद मेट्रो विहार इलाके से बवाना फैक्ट्री में काम करने वाला दशरथ सेनापति भी गायब है.

पुलिस को दशरथ के घर का पता लगाकर कोलकाता पहुंची है, जहां पर पुलिस ने दोनों को एक साथ देखा और उन्हें हिरासत में लेकर दिल्ली लेकर आई. वहीं पुलिस पूछताछ में पता चला कि दोनों ने शादी की है जिसके बाद से दोनों साथ रह रहे थे. पुलिस ने भारती को उसके परिजनों को सौंप दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details