दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

किराड़ीः कांग्रेस की ओर से बांटे गए 300 कंबल - किराड़ी कांग्रेस कार्यक्रम

किराड़ी विधानसभा के S.V.T पब्लिक स्कूल स्थित 40 फुटा रोड पर कांग्रेस की ओर से 300 विधवाओं और बुजुर्गों को कंबल बांटा गया. इस दौरान कार्यक्रम में भगवान राम के भजन और रामायण का पाठ भी किया गया.

300 blankets distributed by Congress in kirari
कांग्रेस कंबल वितरण

By

Published : Jan 16, 2021, 6:13 PM IST

नई दिल्लीःराजधानी दिल्ली के किराड़ी विधानसभा के S.V.T पब्लिक स्कूल 40 फुटा रोड पर 300 विधवाओं और बुजुर्गों को कंबल बांटा गया. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष साधुराम मित्तल मौजद रहे. इस दौरान कार्यक्रम में भगवान राम के भजन और रामायण का पाठ भी किया गया.

कांग्रेस की ओर से कंबल वितरण

किराड़ी स्थित S.V.T स्कूल के संस्थापक एवं कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष साधुराम मित्तल ने लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि सभी लोग संकल्प लें कि शुभ चिंतन और शुभ विचार रखेंगे और लोगों की सेवा करते रहेंगे. वहीं राहुल ब्रिगेड कांग्रेस दिल्ली प्रदेश के महासचिव रमेश पाल ने कहा कि आज पूर्व जिला अध्यक्ष साधुराम मित्तल के द्वारा 300 कंबल बुजुर्ग और महिलाओं को बांटा गया.

साथ ही भजन कीर्तन में लोग मग्न दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ओर से खिचड़ी, कंबल वितरण किया गया. वहीं कांग्रेस नेता रोशन लाल बंसल ने कहा कि साधुराम मित्तल का जितना धन्यवाद किया जाए कम है. ये हर साल यूं ही लोगों की सेवा करते रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details