नई दिल्लीः कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान राजधानी दिल्ली में भयावह तस्वीर देखने को मिली. हालांकि दिल्ली के मौजूदा हालात काफी बेहतर हैं और कोरोना के आंकड़े अब नियंत्रण में हैं. इसी के मद्देनजर दिल्ली सरकार अब आगे की तैयारियों में पहले से ही जुट गई है. इसी बीच मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी अस्पताल (Sanjay Gandhi Hospital) में शनिवार को 3 नए ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया गया है.
इस मौके पर अस्पताल के MS डॉ. PS नैय्यर व स्थानीय विधायक राखी बिड़लान (MLA Rakhi Birlan) मौजूद रहीं. इससे पहले 1 अन्य प्लांट शुरू किया गया था, जोकि फ्रांस द्वारा अस्पताल को दिया गया था. अब इस अस्पताल में कुल 4 ऑक्सीजन के प्लांट बन गए हैं, जिससे अब अस्पताल में करीब 90% ऑक्सीजन की पूर्ति की जा सकेगी.