नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली की सड़कों पर ट्रैफिक जाम की समस्या आम हो गई है. दिल्ली में किसी न किसी चौराहे पर रोज जाम लगा रहता है. बुराड़ी रोड पर लगने वाला जाम लोगों के लिए जी का जंजाल बन गया है.
खबर लिखे जाने तक बुराड़ी मेन रोड पर करीब 2 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है. जिसकी वजह से लोग घंटों से इस जाम में फंसे हुए हैं. लेकिन न तो रोड पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से व्यवस्था की गई है और 1 रेड लाइट लगी हुई है वो भी काम नहीं करती.
बुराड़ी में लंबे जाम से परेशान लोग अक्सर लगता है लंबा जाम
बुराड़ी रेड लाइट पर ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी होने की वजह से वाहन रॉन्ग साइड से आते हैं. जिसकी वजह से सड़क पर लंबा जाम लगता है और लोगों को ऐसी जाम से जूझना पड़ता है.
कई बार मरीज भी इसी जाम में फंसते हैं और बड़े हादसे भी होते हैं. एंबुलेंस भी घंटों तक इस जाम में फंस जाती है. जिसकी वजह से मरीज की जान मुश्किल में फंस जाती है. जिसकी वजह से उसे अस्पताल पहुंचने में देरी होती है.
जाम में फंस गई थी फायर ब्रिगेड की गाड़िया
यदि बुराड़ी इलाके में कोई बड़ी वारदात हो जाए तो उसके लिए भी इसी रोड से होकर गुजरना पड़ता है. अभी कुछ दिन पहले बुराड़ी इलाके में एक मकान में रात के समय सिलेंडर ब्लास्ट होने से अचानक आग लग गई.
उस वक्त फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भी घंटों तक इस जाम की समस्या से जूझना पड़ा. जिससे घर पूरी तरह जलकर खंडहर हो गया. लेकिन गनीमत रही कि समय रहते लोग बाहर निकल गए वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
कई बार की शिकायत, हालात ज्यों के त्यों
स्थानीय लोगों ने कई बार जाम की समस्या की शिकायत स्थानीय निगम पार्षद और विधायक से भी की. लेकिन अभी तक समाधान नहीं होने की वजह से लोग जाम की समस्या से जूझ रहे हैं.
कुछ समय पहले बुराड़ी वार्ड से निगम पार्षद और सिविल लाइन जोन के चेयरमैन रहे अनिल त्यागी ने जाम की समस्या को खत्म करने के लिए सड़क से एंक्रोचमेंट हटाने की मुहिम चलाई थी. लेकिन वो भी नाकाम साबित रही है .