नई दिल्ली:आर्थिक अपराध शाखा ने फर्जीवाड़ा करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. शिकायतकर्ता रमनदीप सिंह और अन्य ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उनकी जुनेजा फाइनेंस कंपनी से आर्थिक सहायता के रूप में साढ़े 35 लाख रुपये लिए. बाफले में आरोपियों ने कमालपुर मजरा गांव, बुराड़ी की एग्रीकल्चरल लैंड 8064 यार्ड और 8 बीघा 1 बिस्वा की जमीन को अपना बताते हुए उनके नाम पर पावर ऑफ अटॉर्नी के पेपर बनाये.
जब उनसे वापस पैसों की मांग की गई तो आरोपियों ने पैसे देने से मना कर दिया. इस पर उन्होंने अपने पास गिरवी रखी जमीन को बेचने की कोशिश की तो उनको जमीन कई लोगों को पहले बेचे जाने का पता चला. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस जांच में आरोपियों द्वारा पीड़ितों के पक्ष में बनाये गए डाक्यूमेंट्स की जांच और सत्यापन में उन 32 बीघा जमीनों के ग्राम सभा के होने का पता चला. साथ ही ये भी जानकारी मिली कि आरोपियों के खिलाफ इस तरह की ठगी की कई शिकायतें पुलिस थाने में दर्ज कराई जा चुकी है.