नई दिल्ली:सुलतानपुर माजरा में अमृत पहलवान अखाड़ा ने 16वां स्वर्गीय नाहनूराम ईनामी दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया. जिसमें पहला इनाम 51 हजार रुपए, दूसरा इनाम 31 हजार रुपए और तीसरा इनाम 21 हजार रुपए रखा गया. इस दंगल में राजस्थान, यूपी, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश से आए हुए पहलवानों ने भाग लिया. इन पहलवानों में से कई पहलवान गोल्ड मेडल और सिल्वर मेडल भी जीत चुके हैं. इस तरह दंगल में न तो वेट लिमिट है और न ही टाइमबॉन्ड है.
पहलवानों को इंटरनेशनल गेम तक पहुंचाना है लक्ष्य
आयोजनकर्ता एडवोकेट कुलवंत राणा ने कहा 16वां स्वर्गीय नाहनूराम ईनामी दंगल प्रतियोगिता का आयोजन 14 मार्च को किया गया. पिछले 15 साल से लगातार इस दंगल का आयोजन होता आ रहा है और आज 16वां स्वर्गीय नाहनूराम ईनामी दंगल प्रतियोगिता है.