नई दिल्ली:दिल्ली के किराड़ी विधानसभा के सुलेमान नगर इलाके में एक 14 साल की बच्ची का अपहरण का मामला सामने आया है. ईटीवी भारत की टीम बच्ची के परिजनों के पास पहुंची. परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी 9 जून को घर से बाहर दूध लेने गई थी. तभी से बच्ची गायब है. वहीं इस मामले के खिलाफ एफआईआर प्रेम नगर थाने में 12 जून को दर्ज की जा चुकी है. परिजनों ने पड़ोस के एक लड़के पर उनकी बेटी का अपहरण करने का आरोप लगाया है.
9 जून से गायब बच्ची
परिजनों के मुताबिक, 14 साल की उनकी बच्ची 9 जून की सुबह घर से बाहर दूध लेने गई थी. उसी दिन से वे गायब है. वहीं उनके दो दिन बाद पता चला कि पड़ोस में रहने वाला विकास भी उसी दिन से लापता है. परिजनों को शक हुआ तो उन्होंने विकास के दोस्तों से उसकी छानबीन शुरू की. उसके बाद पता चला कि विकास उसी दिन से गायब है. तब परिजनों का शक यकीन में बदल गया. वहीं तीन दिन बाद उन्हें एक कॉल आई जो कि विकास के भाई की थी. जिसका नाम आकाश है. परिजनों के अुनसार आकाश ने बच्ची के पिता और भाई को धमकाया और कहा कि कार्रवाई करने की जरूरत नहीं है, आप घर में ही चुपचाप शांत बैठे. विकास होटल में काम करता था. वहीं बच्ची के पिता की कपड़े की दुकान है. विकास की उनकी प्रॉपर्टी पर नजर थी. परिजनों का कहना है कि इसी के कारण उसने उनकी बेटी का अपहरण किया.