दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

किराड़ी: 14 साल की बच्ची का हुआ अपहरण, परिजनों ने लगाया पड़ोसी पर आरोप

दिल्ली के किराड़ी इलाके से एक अपहरण की वारदात की खबर सामने आई है. मामला सुलेमान नगर इलाके का है. यहां पर 9 जून से 14 साल की बच्ची गायब है. वहीं 12 जून को मामले के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. परिजनों का कहना है कि उनकी बच्ची का अपहारण पड़ोस में रहने वाले लड़के ने किया है. उन्होंने पुलिस से उनकी बच्ची को जल्द खोजने की गुहार लगाई है.

By

Published : Jun 19, 2020, 8:30 PM IST

14 years old girl kidnapped from suleman nagar in kirari
किराड़ी की 14 साल की बच्ची का हुआ अपहारण

नई दिल्ली:दिल्ली के किराड़ी विधानसभा के सुलेमान नगर इलाके में एक 14 साल की बच्ची का अपहरण का मामला सामने आया है. ईटीवी भारत की टीम बच्ची के परिजनों के पास पहुंची. परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी 9 जून को घर से बाहर दूध लेने गई थी. तभी से बच्ची गायब है. वहीं इस मामले के खिलाफ एफआईआर प्रेम नगर थाने में 12 जून को दर्ज की जा चुकी है. परिजनों ने पड़ोस के एक लड़के पर उनकी बेटी का अपहरण करने का आरोप लगाया है.

किराड़ी: 14 साल की बच्ची का हुआ अपहरण

9 जून से गायब बच्ची

परिजनों के मुताबिक, 14 साल की उनकी बच्ची 9 जून की सुबह घर से बाहर दूध लेने गई थी. उसी दिन से वे गायब है. वहीं उनके दो दिन बाद पता चला कि पड़ोस में रहने वाला विकास भी उसी दिन से लापता है. परिजनों को शक हुआ तो उन्होंने विकास के दोस्तों से उसकी छानबीन शुरू की. उसके बाद पता चला कि विकास उसी दिन से गायब है. तब परिजनों का शक यकीन में बदल गया. वहीं तीन दिन बाद उन्हें एक कॉल आई जो कि विकास के भाई की थी. जिसका नाम आकाश है. परिजनों के अुनसार आकाश ने बच्ची के पिता और भाई को धमकाया और कहा कि कार्रवाई करने की जरूरत नहीं है, आप घर में ही चुपचाप शांत बैठे. विकास होटल में काम करता था. वहीं बच्ची के पिता की कपड़े की दुकान है. विकास की उनकी प्रॉपर्टी पर नजर थी. परिजनों का कहना है कि इसी के कारण उसने उनकी बेटी का अपहरण किया.

पिता ने की कार्रवाई की मांग

बच्ची के पिता का कहना है कि पुलिस ने अभी तक विकास के परिवार से कोई पूछताछ नहीं की है और अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि वे कई बार थानों के चक्कर काट चुके हैं लेकिन अभी तक पुलिस ने लड़के की छानबीन नहीं शुरू की है. उन्होंने दिल्ली पुलिस से मांग की है कि जल्द पुलिस विकास को खोजे और सच का पता लगाए.

पुलिस ने दिया ये आश्वासन

पिती ने कहा कि उनकी बच्ची का अपहरण पैसों के लिए किया गया है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता तो विकास का भाई उन्हें नहीं धमकाता. उन्होंने इसकी सूचना प्रेम नगर थाने की पुलिस को दी, लेकिन उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने पुलिस से उनकी बच्ची को खोजने की गुहार लगाई है. आज दिल्ली पुलिस ने आश्वासन दिया है कि विकास के परिवार को बुलाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details