दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पश्चिम विहारः 12 साल की मासूम के साथ दरिंदगी, प्रारंभिक उपचार के बाद AIIMS रेफर - ACP Vinay Mathur

दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके मे 12 साल की मासूम के साथ हैवानियत की घटना सामने आई है. पीड़िता फिलहाल एम्स अस्पताल में मौत से जंग लड़ रही है. वहीं आरोपी का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है. बताया गया कि बच्ची के पूरे शरीर पर गहरे घाव थे और उसके प्राइवेट पार्ट से भी लगातार खून बह रहा था.

12 year old girl raped in paschim vihar
पश्चिम विहार रेप

By

Published : Aug 5, 2020, 6:19 PM IST

नई दिल्लीःराजधानी दिल्ली के पश्चिम विहार में एक 12 साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी की वारदात सामने आई है. पुलिस ने मंगलवार शाम को बच्ची को मंगोलपूरी स्थित संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया. बच्ची का पूरा शरीर खून से लथपथ था. उसके सिर और हिप्स में किसी धारदार हथियार से वार किए गए थे.

वहीं संजय गांधी अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने प्रारंभिक उपचार के बाद बच्ची को एम्स रेफर कर दिया. जहां बच्ची की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. पुलिस के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि बच्ची के ऊपर घर में हमला किया गया, जिस समय वह अकेली थी.

12 साल की मासूम के साथ दरिंदगी

आशंका है कि उसके साथ ब्रूटल रेप और अटेम्प्ट मर्डर हुआ है. उसके नाजुक अंगों पर भी हथियार से हमला किया गया है, जैसा कि डॉक्टरों ने मौखिक तौर पर बताया है. हालांकि अभी तक रेप की कोई आधिकारिक पुष्टि पुलिस या अस्पताल की ओर से नहीं की गई है. लेकिन पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि फिलहाल मेडिकल रिपोर्ट नहीं मिलने की वजह से रेप की पुष्टि नहीं की जा सकती है. हो सकता है कि किसी सिरफिरे ने ही बच्ची पर घातक हमला किया हो.

दहशत में इलाके के लोग

ऐसे में अभी तक परिवार और पुलिस को समझ में नहीं आ रहा है कि बच्ची के साथ ऐसी हैवानियत किसने और क्यों की होगी. वहीं एक मासूम के साथ किसी अज्ञात द्वारा की गई इस वीभत्स घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोग काफी ज्यादा डरे हुए हैं. इस मामले ने हर किसी को अंदर तक झकझोर कर रख दिया है.

डीसीपी डॉ. ए कोन की देखरेख में जांच

बरहाल इस मामले की गंभीरता को समझते हुए जिले के डीसीपी डॉ. ए कोन की देखरेख में पश्चिम विहार के एसीपी विनय माथुर खुद जांच कर रहे हैं. पूरे थाने की पुलिस समेत जिले का स्पेशल स्टाफ भी इस मामले को सुलझाने में लगा हुआ है. मामले में हर छोटे-बड़े पहलू पर जांच की जा ही है.

कई लोगों से हुई पूछताछ, सीसीटीवी पर नजर

वहीं मंगलवार से कई दर्जन लोगों से पुलिस पूछताछ की जा चुकी है. साथ ही घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है. ताकि मासूम के साथ हैवानियत करने वाले का कोई सुराग पुलिस के हाथ लग सके. लेकिन इस हृदय विदारक घटना ने कहीं न कहीं एक बार फिर से निर्भया केस की यादें ताजा कर दी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details