दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पुलिस नाकाम-स्कूल फेल: 10 साल की अगवा बच्ची ने दरिंदे का हाथ काट खुद को रिहा कराया - mangolpuri bachi

मंगोलपुरी में एक 10 साल की बच्ची को स्कूल से अगवा करने की कोशिश की गई, बच्ची ने आरोपी के हाथ में दांत से काटकर अपनी जान बचाई और घर पहुंची. इस मामले में स्कूल प्रशासन और पुलिस सवालों के घेरे में हैं

10 साल की बच्ची की बहादुरी बेमिसाल

By

Published : Apr 13, 2019, 1:47 PM IST

नई दिल्ली: मंगोलपुरी इलाके में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, यहां एक निजी स्कूल से बच्ची का अपहरण हो गया. राजपार्क थाना इलाके में दो दिन पहले 5वीं क्लास की बच्ची को स्कूल से ही एक शख्स किडनैप करके ले गया. बच्ची ने आरोपी के हाथ में दांत से काटकर अपनी जान बचाई. वो वहां से भागकर जैसे तैसे अपने घर लौटी. परिजनों ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है, इस मामले में स्कूल की बड़ी लापरवाही भी सामने आई है.

जानकारी के मुताबिक बच्ची 5वीं क्लास की छात्रा है, दो दिन पहले वो स्कूल से लंच के वक्त कुछ खाने पीने का सामान लेने गई इसी बीच कोई शख्स बच्ची को अपने साथ ले गया. जैसे ही बच्ची संजय गांधी के नजदीक पहुंची तो उसने जैसे तैसे आरोपी से खुद को बचाया और अपने घर जाने की कोशिश करने लगी. बच्ची की सूझबूझ से वो अपने घर तो पहुंच गई. लेकिन 10 साल की बच्ची पर इस दौरान क्या गुजरी होगी. इसका अंदाजा न तो स्कूल प्रशासन को है न ही पुलिसकर्मियों को.

बच्ची जिस वक्त घर लौटी वो बहुत रो रही थी और काफी डरी हुई थी, जिसके बाद जब बच्ची की मां और कुछ स्थानीय लोग बच्ची को लेकर स्कूल पहुंचे तो स्कूल प्रशासन ने बच्ची के अभिभावकों को गलत ठहराना शुरू कर दिया और अपनी गलती तक नहीं मानी.

बच्ची के माता पिता ने इस सब की सूचना पुलिस को भी दी है.

10 साल की अगवा बच्ची ने दरिंदे का हाथ काट खुद को रिहा कराया

जब स्कूल प्रशासन से इस पूरे मामले पर बात की गई तो उनका कहना था कि बच्ची उनसे पूछकर ही नीचे कुछ सामान लेने गयी थी, लेकिन हैरानी की बात ये है कि बच्ची के साथ न तो स्कूल की कोई टीचर साथ गयी और न ही कोई केयरटेकर. इसी दौरान बच्ची के साथ से हादसा हो गया.

स्कूलकीव्यवस्थाबदहाल

स्कूल की बात करें तो स्कूल में सुरक्षा के नाम पर ना तो कोई सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और न ही किसी तरह का कोई चौकीदार है. वहीं स्कूल की वाइस प्रिंसिपल ने बताया कि उन्हें ये तक जानकारी नही है कि उनका ये स्कूल मान्यता प्राप्त है भी या नहीं.

पेरेंटसमेंनाराजगी

इस घटना के बाद बाकी अभिभावक भी नाराज है और अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर डरे हुए हैं. हैरानी की बात ये है कि आखिर कैसे एक 25 गज के छोटे से मकान में स्कूल चलाया जा सकता है. अब अभिभावक इस स्कूल पर कड़ी कार्रवी की मांग कर रहे हैं.

पुलिसभीसवालोंकेघेरेमें

राजपार्क थाना पुलिस की बात करे तो लिखित शिकायत के बावजूद पुलिस अभी तक किसी आरोपी को नहीं तलाश पाई, आरोप है कि पुलिस ने दो दिन में आरोपी को ढूंढने के लिए कोई जहमत नहीं उठाई न ही इलाके का कोई सीसीटीवी खंगाला. इलाके के लोग पुलिस से कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details