दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली गेट कब्रिस्तान में गड़बड़ियों के खिलाफ LG और CM को लिखा पत्र - युवा संघर्ष समिति ने LG और CM को लिखा पत्र

दिल्ली गेट आईटीओ (Delhi Gate ITO) स्थित जदीद कब्रिस्तान (Jadid Cemetery) इस्लाम में व्याप्त गड़बड़ियों और अवैध कब्जों के खिलाफ युवा संघर्ष समिति (Yuva Sangharsh Samiti) ने उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कार्रवाई करने की मांग की है.

कमेटी भंग करने की मांग
कमेटी भंग करने की मांग

By

Published : Jun 20, 2021, 7:30 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली गेट आईटीओ (Delhi Gate ITO) स्थित जदीद कब्रिस्तान (Jadid Cemetery) इस्लाम में व्याप्त गड़बड़ियों और अवैध कब्जों के खिलाफ युवा संघर्ष समिति (Yuva Sangharsh Samiti) ने उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कार्रवाई करने की मांग की है. इसके साथ ही कब्रिस्तान कमेटी को भंग कर इसे दिल्ली वक्फ बोर्ड के हवाले किए जाने की मांग की है.

युवा संघर्ष समिति ने LG और मुख्यमंत्री को लिखी चिट्ठी

दिल्ली गेट कब्रिस्तान (Delhi Gate ITO) में व्याप्त गड़बड़ियां, कब्रिस्तान की बाउंड्री के बाहर अवैध निर्माण समेत कई अहम चीजों की तरफ ध्यान दिलाते हुए युवा संघर्ष समिति (Yuva Sangharsh Samiti) के अध्यक्ष अब्दुल अमीर अमीरो ने दिल्ली के उप राज्यपाल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, डिविजनल कमिश्नर रेवेन्यू, एसडीएमसी कमिश्नर के आलावा एंटी करप्शन विभाग को एक चिट्ठी लिखी है.

जदीद कब्रिस्तान कमेटी भंग करने की मांग

कब्रिस्तान की व्यवस्था वक्फ बोर्ड देने की मांग

पत्र में मांग की गई है कि कब्रिस्तान कि मौजूदा कमेटी कहने को दिल्ली वक्फ बोर्ड में रजिस्टर्ड है. उसके बावजूद कब्रिस्तान में अनियमितताओं का अंबार लगा हुआ है. मुर्दों को दफनाने के लिए मनमाने ढंग से पैसा वसूल जा रहा है. कच्ची पक्की कब्र के नाम पर मोटा पैसा बिना किसी रसीद के वसूला जा रहा है. इसके साथ ही कब्रिस्तान की बाउंड्री के बाहर दर्जनों दुकानें, दफ्तर और अन्य प्रतिष्ठान कई-कई मंजिल के अवैध ढंग से बना दिए गए.

युवा संघर्ष समिति ने लिखी चिठ्ठी

ये भी पढ़ें-Unlock-4: दिल्ली सरकार ने दी बार और पार्क खोलने की इजाजत, बढ़ा रेस्टोरेंट्स का समय


पत्र में मांग की गई है कि वक्फ बोर्ड इतना कुछ होने के बावजूद अपनी आंखें मूंदे बैठा है, किसका नतीजा यह है कि कब्रिस्तान की जगह में भी अतिक्रमण होने लगा है. वहीं कब्रिस्तान की कथित कमेटी मनमर्जी कर रही है, जिसकी वजह से यह कब्रिस्तान आने वाले समय में खतरे में पड़ने का अंदेशा है.

ये भी पढ़ें-Black Fungus: नकली इंजेक्शन बेचने वाले गैंग का पर्दाफाश, डॉक्टर समेत 10 गिरफ्तार

युवा संघर्ष समिति ने अपने पत्र में साफ लिखा है कि कब्रिस्तान की मौजूदा कमेटी को भंग करते हुए यहां की पूरी व्यवस्था दिल्ली वक़्फ बोर्ड के हवाले की जाए. वक्फ बोर्ड कब्रिस्तान की पूरी व्यवस्था को अपने हाथों में लेकर यहां अपने स्टाफ को जिम्मेदारी से बैठाएं. कब्रों के लिए रेट लिस्ट निर्धारित की जाए ताकि यहां मुर्दों को दफन करने वालों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. इसके साथ ही कब्रिस्तान कि जगह को कब्जा होने से बचाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details