नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा को उत्तर पूर्वी जिला इकाई ने भी अपनी कमर कसी हुई है. नव नियुक्त जिलाध्यक्ष का कहना है कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को साथ लेकर संगठन को मजबूत करेंगे और युवाओं के जरिए उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएंगे.
उत्तर पूर्वी जिले के युवा मोर्चा भाजयुमो अध्यक्ष गौरव डेढा ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि उनकी पूरी कोशिश इस बात पर रहेगी कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को संगठन से जोड़ा जाए. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी की जन कल्याणकारी नीतियों को लोगों तक पहुंचाया जा सके. युवाओं को इतना सशक्त बनाया जा जाए कि वह अपनी आवाज उठा सकें.
'उत्तर पूर्व में हुई हिंसा निंदनीय'
गौरव ने पिछले दिनों उत्तर पूर्वी जिले में हुई हिंसा के युवाओं को पार्टी से जोड़ने के एक सवाल पर उन्होंने कहा कि जो कुछ हुआ, वह यकीनन निंदनीय है. उन्होंने कहा कि जिसने भी किया वह गलत किया. कानून अपना काम कर रहा है और दोषियों पर कार्रवाई की जा रही है.