नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में चाकूबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन चाकूबाजी की घटनाओं से दिल्ली वासियों के मन में डर का माहौल बना हुआ है. ताजा मामला उत्तर पूर्वी दिल्ली के शाहदरा जिले से सामने आया है, जहां सीमापुरी झुग्गी बस्ती में कुछ दबंगों ने एक 21 साल के युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी जान ले ली. मृतक युवक की पहचान मोहम्मद नबी के रूप में की गई है, जो सीमापुरी इलाके के ई 44 झुग्गी बस्ती में अपने परिवार के साथ रहता था.
जानकारी के अनुसार, मृतक अपनी पढ़ाई के साथ-साथ परिवार चलाने के लिए नौकरी भी करता था. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. साथ ही पुलिस हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.