नई दिल्ली:दक्षिण पूर्वी जिले के बदरपुर थाना क्षेत्र इलाके में एक युवक की चाकू घोंप (youth murdered by stabbing) कर हत्या का मामला सामने आया है. घटना बदरपुर थाना क्षेत्र में मोलरबंद गांव के बिलासपुर कैंप के पास की है. सूचना के अनुसार बीती रात युवक लहूलुहान हालत में बिलासपुर कैंप के पास मिला, जिसके शरीर पर कई जगह चाकू से वार किया गया था.
इसके बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं इस मामले में पुलिस द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान सचिन के रूप में हुई है. युवक की मौत के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं मृतक के घर में परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.