नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली की बाबरपुर विधानसभा में लगने वाली जनता कॉलोनी की जन समस्याओं को लेकर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन की जानकारी पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कोरोना काल का हवाला देते हुए कार्यकर्ताओं से झंडे, बैनर, टी शर्ट छीन लिए. जिसके चलते यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को इस विरोध प्रदर्शन को खत्म करना पड़ा.
बाबरपुर की जनता कॉलोनी में प्रदर्शन
राजधानी में जैसे-जैसे नगर निगम चुनाव के दिन करीब आ रहे हैं. वैसे ही राजनीतिक दलों ने भी अपने-अपने अंदाज में मोर्चा बंदी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में बाबरपुर जिला यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बाबरपुर विधानसभा में बसी जनता कॉलोनी की समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सरकार और विधायक और कैबिनेट मिनिस्टर मंत्री गोपाल राय के खिलाफ नारेबाजी की.
कार्यकर्ता अभी जनता कॉलोनी की गलियों में ही प्रदर्शन कर रहे थे कि तभी पुलिस वहां पहुंच गई. पुलिस ने कोरोना का हवाला देते हुए कार्यकर्ताओं को समझा बुझाकर वहां से रवाना कर दिया है. इसी बीच सूचना पाकर पुलिस जनता कॉलोनी पहुंच गई कुछ देर तक यूथ कांग्रेसी पदाधिकारियों और पुलिस के बीच कहासुनी भी हुई.यूथ कांग्रेस के लोग जहां इस प्रदर्शन की सूचना 10 दिन पहले ही दी जाने की बात कह रहे थे.