दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बाबरपुर में जन समस्याओं को लेकर प्रदर्शन, यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी - दिल्ली बाबरपुर विधानसभा

राजधानी में जैसे-जैसे नगर निगम चुनाव के दिन करीब आ रहे हैं. वैसे ही राजनीतिक दलों ने भी अपने-अपने अंदाज में मोर्चा बंदी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में बाबरपुर जिला यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बाबरपुर विधानसभा में बसी जनता कॉलोनी की समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.

youth congress protest in delhi babarpur
बाबरपुर में प्रदर्शन

By

Published : Sep 7, 2020, 7:31 AM IST

नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली की बाबरपुर विधानसभा में लगने वाली जनता कॉलोनी की जन समस्याओं को लेकर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन की जानकारी पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कोरोना काल का हवाला देते हुए कार्यकर्ताओं से झंडे, बैनर, टी शर्ट छीन लिए. जिसके चलते यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को इस विरोध प्रदर्शन को खत्म करना पड़ा.

बाबरपुर में प्रदर्शन

बाबरपुर की जनता कॉलोनी में प्रदर्शन


राजधानी में जैसे-जैसे नगर निगम चुनाव के दिन करीब आ रहे हैं. वैसे ही राजनीतिक दलों ने भी अपने-अपने अंदाज में मोर्चा बंदी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में बाबरपुर जिला यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बाबरपुर विधानसभा में बसी जनता कॉलोनी की समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सरकार और विधायक और कैबिनेट मिनिस्टर मंत्री गोपाल राय के खिलाफ नारेबाजी की.

कार्यकर्ता अभी जनता कॉलोनी की गलियों में ही प्रदर्शन कर रहे थे कि तभी पुलिस वहां पहुंच गई. पुलिस ने कोरोना का हवाला देते हुए कार्यकर्ताओं को समझा बुझाकर वहां से रवाना कर दिया है. इसी बीच सूचना पाकर पुलिस जनता कॉलोनी पहुंच गई कुछ देर तक यूथ कांग्रेसी पदाधिकारियों और पुलिस के बीच कहासुनी भी हुई.यूथ कांग्रेस के लोग जहां इस प्रदर्शन की सूचना 10 दिन पहले ही दी जाने की बात कह रहे थे.

'मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं निवासी'

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जनता कॉलोनी के निवासी मूलभूत सुविधाओं से भी तरस रहे हैं. हालात ये है कि गलियां टूटी पड़ी हैं और पीने का पानी भी यहां के निवासियों को मयस्सर नहीं होता. हद तो ये है कि जनता कॉलोनी के बाहर लगे पंप हाउस से कॉलोनी वालों को ही पानी उपलब्ध नहीं कराया जाता. जिसकी वजह से यहां के लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है. युवा कांग्रेसी नेताओं ने साफ कहा कि अगर समस्याओं के समाधान नहीं होते, तो ये आंदोलन विधानसभा से लेकर संसद तक चलाया जाएगा.

'जन समस्याओं का समाधान नहीं तो इस्तीफा दें गोपाल राय'
यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि जब आम जनता की समस्या का समाधान विधायक और कैबिनेट मंत्री गोपाल राय नहीं कर सकते, तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. इस्तीफे की मांग करते हुए प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की.


जनता कॉलोनी में हुए यूथ कांग्रेस के इस विरोध प्रदर्शन में ईव कांग्रेस बाबरपुर जिला संयोजक फैजान कुरैशी, बाबरपुर विधानसभा अध्यक्ष तरुण शर्मा, जिला महासचिव वसीम सिद्दीकी, सीलमपुर विधानसभा अध्यक्ष आकिब अख्तर, दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी दिव्यांश गिरधर, शाहनवाज़, सरफराज और जर्रार प्रमुख रूप से मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details