दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जहांगीरपुरी में मामूली कहासुनी में युवक की पीट पीटकर हत्या - मामूली कहासुनी में युवक की हत्या

दिल्ली के जहांगीरपुरी के सी ब्लॉक में मामूली कहासुनी में एक युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक अपने जीजा से मिलने के लिए कारखाना आया था. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.

delhi crime news
दिल्ली अपराध समाचार

By

Published : Dec 26, 2022, 8:54 AM IST

युवक की पीट पीटकर हत्या

नई दिल्ली : दिल्ली के जहांगीरपुरी के सी ब्लॉक में युवक की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है. मृतक अपने जीजा से मिलने के लिए कारखाना आया था, जहां मामूली कहासुनी में दो युवकों ने लात-घूसों से पीटकर उसकी हत्या कर दी. मारपीट की जानकारी मिलने पर मृतक के जीजा कारखाने पहुंचा, और अपने साले को अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान शरीफ के रूप में की गई है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

दरअसल, जहांगीरपुरी के सी ब्लॉक में शरीफ नाम का एक युवक अपने जीजा से मिलने के लिए उसके कारखाने पर गया था, जहां पर उसके जीजा काम करते हैं. लेकिन वह उस वक्त वह वहां मौजूद नहीं थे, तभी कारखाने में शरीफ की दो लोगों के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. यह मामूली कहासुनी देखते ही देखते हाथापाई में तब्दील हो गई. इसके बाद दोनों युवकों ने शरीफ को मिलकर मारना शुरू कर दिया. जब तक लोग बीच-बचाव करते तब तक मामला बहुत ज्यादा बढ़ चुका था. दोनों आरोपी ने मिलकर शरीफ की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए. इसकी जानकारी शरीफ के जीजा रबीउल इस्लाम को दी गई. वह कारखाने पहुंचकर अपने साले को अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने शरीफ को मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें :दिल्ली के नांगलोई में अज्ञात वाहन ने बुलेट को मारी टक्कर, दो डीटीसी ड्राइवरों की मौत

इस वारदात की जानकारी जहांगीरपुरी थाना पुलिस को दी गई, फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. जानकारी के मुताबिक दोनों आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details