दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

युवा कारोबारी की गोली मारकर हत्या, पार्क में पड़ा मिला शव - Dead body found in park

दिल्ली के ज्योति नगर में एक मोबाइल कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस को कारोबारी का शव लोनी रोड पर स्थित पिकनिक पार्क से बरामद किया.

युवा कारोबारी की गोली मारकर हत्या

By

Published : Nov 14, 2019, 3:18 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी जिले के ज्योति नगर इलाके में युवा कारोबारी की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है.

युवा कारोबारी की गोली मारकर हत्या


जानकारी के मुताबिक 29 साल के मयंक दुबे अपने परिवार के साथ ईस्ट गोकलपुर इलाके में रहते थे. बताया जाता है कि मयंक घर से अपने शॉप के लिए निकले थे. मयंक के बड़े भाई राजेश दुबे ने बताया की परिवार को कल दिन में खबर मिली के मयंक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जिसका शव ज्योति नगर इलाके में लोनी रोड पर फायर स्टेशन के पास बने पिकनिक पार्क से मिला है.

'ब्याज पर लिया था पैसा'
सूत्रों के मुताबिक मयंक ने कुछ काम के लिए किसी से ब्याज पर कुछ पैसा भी लिया हुआ था. जिसका परिजनों को उसकी मौत के बाद पता चला कि यह पैसा मयंक ने किसी ममता नाम की महिला से बहुत मोटे ब्याज पर लिया था. कुछ लोगों का यह भी कहना है कि मयंक को सट्टे खेलने की आदत थी और इसी के चलते लोगों से पैसे उधार लिए थे. लोग मंयक पर लगातार पैसा लौटाने के लिए दबाब बना रहे थे और मंयक पैसा नहीं लौटा पा रहा था.

पुलिस कर रही है मामले की जांच
हत्या की इस वारदात को पैसों के लेनदेन या फिर रंजिश के चलते अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस हत्या का केस दर्ज कर मामले की तहकीकात में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details