नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास इलाके में बदमाशों ने 19 साल के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना कि आरोपी की पहचान कर ली गई है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान सोहेल के तौर पर हुई है. बीती रात तकरीबन 10 बजकर 40 मिनट पर बीट ऑफिसर राजकुमार को खजूरी खास थाना अंतर्गत श्री राम कॉलोनी के डी ब्लॉक स्थित गली नंबर 21 में खून से लथपथ पड़े लड़के की सूचना मिली. हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार ने मामले की जानकारी खजूरी खास पुलिस स्टेशन में दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस खून से लथपथ लड़के को जग प्रवेश अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.