नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली आज संपूर्ण भारत में वट अमावस्या पर महिलाओं ने उपवास रखा और वट सावित्री का विधि-विधान के साथ पूजन कर अटल सौभाग्य की कामना की. वट सावित्री व्रत की घरों में तैयारियां सुबह से ही शुरू हो गईं. इसी कड़ी में पूर्वी दिल्ली के शिव विहार इलाके में भी महिलाओं ने वट वृक्ष की पूजा अर्चना की. पूजन के दौरान महिलाओं ने न तो मास्क लगाया और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा.
सुखद वैवाहिक जीवन के लिए पूजा
हिंदू परंपरा में स्त्रियां अपने पति की दीर्घायु और सुखद वैवाहिक जीवन के लिए तमाम व्रत का पालन करती हैं. वट सावित्री व्रत भी सौभाग्य प्राप्ति के लिए स्त्रियों के लिए एक बड़ा व्रत माना जाता है. यह ज्येष्ठ कृष्ण अमावस्या को मनाया जाता है. वट सावित्रि व्रत की हिंदू धर्म में बड़ी मान्यता है. विवाहिता यह व्रत रखकर अपने पति की दीर्घायु होने का कामना करती हैं. इस दिन सुहागिन स्त्रियां वट वृक्ष के नीचे पूरा श्रृंगार कर विधि विधान से पूजा-अर्चना करती है.