दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत चार जुआरियों सहित महिला तस्कर गिरफ्तार - ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत चार गिरफ्तार

बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी थाना पुलिस ने तीन जुआरियों और शराब की तस्करी करने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत की गई है.

ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत चार जुआरियों सहित महिला
ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत चार जुआरियों सहित महिला

By

Published : Sep 9, 2022, 1:58 PM IST

नई दिल्ली : बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी थाना पुलिस ने 'ऑपरेशन क्लीन स्वीप' के तहत कार्रवाई करते हुए चार जुआरियों सहित एक महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने महिला के कब्जे से 114 क्वार्टर अवैध शराब और जुआरियों के कब्जे से 2560 रुपये नकद और कुछ सट्टे की पर्चियां बरामद की हैं. बाहरी जिले में बढ़ते संगठित अपराध के खिलाफ 'ऑपरेशन क्लीन स्वीप' अभियान चलाया जा रहा है. और अपराधियों को उनकी असली जगह पहुंचाने का काम किया जा रहा है. इसी कड़ी में सुल्तानपुरी थाने की पुलिस टीम ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए चार जुआरियों सहित एक महिला शराब तस्कर को धर दबोचा है.

ये भी पढ़ें :-बाबा हरिदास नगर थाना पुलिस ने दो जुआरी पकड़े, सड़क किनारे खेल रहे थे जुआ

10 का 100 सुनने के बाद पुलिस हुई सक्रिय : जिले के डीसीपी से मिली जानकारी के अनुसार, सुल्तानपुरी थाने की टीम 'ऑपरेशन क्लीन स्वीप' को पूरा करने के मकसद से इलाके में पेट्रोलिंग ड्यूटी कर रही थी. पेट्रोलिंग के दौरान टीम जब सुल्तानपुरी के छठ पूजा पार्क पी 4 ब्लॉक के पास पहुंची तो उन्हें एक व्यक्ति “10 के 100 जोर- जोर से बोलता मिला, जो जनता को वहां सट्टा खेलने के लिए प्रेरित कर रहा था. इसमें तीन व्यक्ति वहां उसकी मदद भी कर रहे थे. टीम ने बिना समय बर्बाद किए उन सभी धर दबोचा. उनके कब्जे से 2560 रुपये नकद और सट्टा के कुछ पर्ची भी बरामद की गई. जिसे जब्त कर चारों को गिरफ्तार किया गया. सुल्तानपुरी थाने की टीम ने एक महिला शराब तस्कर को भी पेट्रोलिंग के दौरान गिरफ्तार किया.

हरियाणा की 114 क्वार्टर शराब के साथ महिला गिरफ्तार:उस महिला के कब्जे से हरियाणा में बेची जाने वाली अवैध शराब के 114 क्वार्टर बरामद किए गए. इस शराब को वह दिल्ली में उच्च दामों पर बेचा करती थी. जिले के डीसीपी के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों की पहचान दिल्ली के सुल्तानपुरी निवासी सुनील कुमार, टीटू, समीर और जोगेश के रूप में हुई है. महिला की पहचान सुनीता के रूप में हुई है जो कि दिल्ली के किराड़ी इलाके की निवासी है फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें :-दिल्ली पुलिस ने किया जुआ रैकेट का खुलासा, 16 जुआरी गिरफ्तार, लाखों की नकदी बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details